सनातन की जो बात करेगा वह हिंदुस्तान में राज करेगा:अवधेश कुमार शुक्ल

कौशाम्बी,

सनातन की जो बात करेगा वह हिंदुस्तान में राज करेगा – अवधेश कुमार शुक्ल,

यूपी के कौशाम्बी जिले के विकास खंड कौशाम्बी के ऐतिहासिक प्राचीन कौशामबेश्वर संकट मोचन हनुमान मंदिर (जोटका तालाब) में एक बैठक आहूत की गई,जिसमे जिला अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच ने कहा कि जो भी संगठन और राजनीतिक दल हिंदू हित की बात करेगा उसे ही भारत पर शासन करने का अधिकार होगा ,अखंड भारत की हमारी जो संकल्पना है उसकी नींव की पहली ईट हिंदू हित से ही रखी जा सकती है।

हिंदू जागरण मंच का कार्य लव जिहाद को रोकना,लैंड जिहाद ,अर्थात किसी हिंदू की जमीन विशेष समुदाय द्वारा कब्जा करना ही लैंड जिहाद है, धर्म जागरण का कार्य ही हिंदू जागरण मंच का विशेष कार्य है। और सनातन धर्म का प्रचार करना ही विशेष कार्य है आगे उन्होंने कहा आज देश में सनातनी जाग रहा है और वह अपने हित की बात कर रहा है जो भारत के सुनहरे भविष्य की ओर इशारा कर रहा है उक्त बातें हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला ने आयोजित बैठक के दौरान कही।

इस मौके में वेद प्रकाश पाण्डेय ने हिंदू होने का मतलब बताते हुए धर्म ग्रंथों,महापुराणों,का उदाहरण देते हुए सनातन के महत्व व हिंदू जागरण मंच के महत्व को विस्तार से प्रकाश डाला आगे जाति पाती ऊंच नीच को खत्म कर संगठित हो सनातन को बचाया जा सकता है

इस मौके पर बोलते हुए जिला अध्यक्ष ने संगठन के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह गांव गांव में पहुंचकर संगठन में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का काम करें। इसके साथ दूसरे धर्म के लोगों द्वारा हिंदू समाज के लोगों को विभिन्न प्रकार से परेशान और प्रताड़ित किया जा रहा है, ऐसे लोगों की आवाज बनकर हिंदू जागरण मंच को उभरना है। आज भी अधर्मियों द्वारा विभिन्न प्रकार से भारत में हिंदुओं के जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है। हमारी बहन बेटियों को शिकार बनाया जा रहा है जिसके लिए हम सभी को जागरुक होकर अपने समाज का प्रहरी बनना होगा।

इस मौके में जिला उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र दुबे,रोहित मिश्रा कौशिक अग्रहरि राजू केशरवानी मुन्नू लाल दिवाकर अंकित केशरवानी, देवी प्रसाद निषाद,रामराज निषाद विकास सिंह,पवन दुबे,श्रवन मिश्रा,अनुज सिंह,गुड्डू कोरी, अनुराग मिश्रा,सचिन मिश्रा,निखिल सिंह,हेमंत सिंह,हिमांशु सिंह,बालचंद्र चौधरी,अमन सिंह,सोनू मिश्रा,रवि सिंह, सहित दो दर्जन कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor