सीडीओ ने बरौली में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की सुनी समस्यायें

कौशाम्बी,

सीडीओ ने बरौली में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की सुनी समस्यायें,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने शुक्रवार को विकास खण्ड सरसवॉ की ग्राम पंचायत-बरौली में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दियें।

ग्राम चौपाल में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामवासियों को विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कस्तूरबा गॉधी बालिका आवासीय विद्यालय में बच्चो का नामांकन कराये जाने के लिए जागरूक किया गया।

ग्राम चौपाल में  गुड्डी देवी पत्नी शारदा प्रसाद ने बच्चे की ड्रेस की धनराशि खाते में अन्तरित होने के बावजूद भी शाखा प्रबन्धक बडौदा पूर्वी उ0प्र0 ग्रामीण बैक चम्पहा बाजार द्वारा आहरण न करने की शिकायत की, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए मौके पर उपस्थित जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि तत्काल बच्चे की ड्रेस की धनराशि दिलवाये एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक, को भी निर्देश दियें कि शाखा प्रबन्धक द्वारा किये गये ऐसे कृत्य की जॉच कर आवश्यक कार्यवाही किया जाय।

ग्राम चौपाल में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी  ए0 के0 सागर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेन्द्र कुशवाहा, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई  संजय जायसवाल, खण्ड विकास अधिकारी सरसवॉ राकेश सिंह, सहायक विकास अधिकारी(पंचायत), सहायक विकास अधिकारी(आई0एस0बी0), सहायक विकास अधिकारी(कृषि), सहायक विकास अधिकारी(स0/क0), पूर्ति निरीक्षक, खण्ड शिक्षा अधिकारी सरसवॉ, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, लेखपाल व ग्राम प्रधान उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor