भवंस मेहता पीजी कालेज भरवारी में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कौशाम्बी,

भवंस मेहता पीजी कालेज भरवारी में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में हॉकी के जादूगर स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर महाविद्यालय में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में बी. ए प्रथम वर्ष की छात्रा मौसम मौर्या प्रथम स्थान पर और द्वितीय स्थान पर बी. ए की छात्रा नीलू चौरसिया और तृतीय स्थान पर बी .ए प्रथम वर्ष की छात्रा प्रतिज्ञा त्रिपाठी रही। वहीं बालक वर्ग में प्रथम स्थान बृजेश द्वितीय स्थान राहुल कुमार तथा तृतीय स्थान पर राकेश कुमार ने प्राप्त किया ।

महाविद्यालय की क्रीड़ा प्रभारी डॉ श्रद्धा तिवारी ने जीवन में खेल के महत्व का प्रतिपादन करते हुए मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो.विवेक त्रिपाठी ने खेल भावना को रेखांकित किया और खेलों के महत्व को बताया।

इस कार्यक्रम में प्रो. श्वेता, प्रो.पंकज कुमार डॉ. विमलेश, डॉ.श्रद्धा तिवारी डॉ. योगेश मिश्रा, डॉ.राहुल रॉय, डॉ. धर्मेंद्र अग्रहरी ,डॉ.आदिल, डॉ.महेंद्र उपाध्याय, डॉ सी.पी.श्रीवास्तव, डॉ अनुज, पंकज कुमार आदि ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor