यूपी के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के नेतृत्व में शहर बरेली में किया गया वृक्षारोपण

उत्तर प्रदेश,

यूपी के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के नेतृत्व में शहर बरेली में किया गया वृक्षारोपण,

न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)

उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 अरूण कुमार ने आज शहर बरेली में डेलापीर चौराहे से बैरियर सं0-2 तक सड़क के दोंनो तरफ वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण के साथ ही वृक्षों की सुरक्षा हेतु ट्री-गार्ड लगाये गये। इस वृहद वृक्षारोपण में वन मंत्री के साथ मिलकर दिव्यांग बच्चों ने सड़क के दोनों ओर कदम के पौधे लगाये।

वन मंत्री ने पूरे प्रदेश के समस्त विधायको से आग्रह किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में विधायक निधि से पर्यावरण हित में 0.5 प्रतिशत वृक्षारोपण हेतु व्यय करें, ताकि पर्यावरण सुरक्षा में सभी का योगदान रहे। इस वृहद वृक्षारोपण के मौके पर वन मंत्री ने कहा कि सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए, किन्तु वृक्षारोपण वहीं करें जहां उसकी देखभाल हो, उसका पोषण हो। बहुत से लोग वृक्षारोपण करते हैं, परन्तु देखभाल के अभाव में वृक्ष सूख जाते हैं।

उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण करने के लगभग 03 वर्ष तक लगातार पेड़ की देखभाल उसके पानी, खाद इत्यादि का ध्यान रखना चाहिए, जिससे यह पेड़ बड़े होकर हमें ऑक्सीजन दे सकें। उन्होंने कहा कि जिन पेड़ों का रोपण हमारे पूर्वजांे द्वारा किया गया, उनकी ऑक्सीजन फल आदि का लाभ आज की पीढ़ी ले रही है। इसी प्रकार से वर्तमान में लगाये गये पौधों से हमारे साथ-साथ हमारी आने वाली पीढ़ियां भी लाभान्वित होंगी।

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में अनिल कुमार एडवोकेट, विजय सिंह ‘वन संरक्षक बरेली, समीर कुमार प्रभागीय वनाधिकारी, कमल पटेल उपप्रभागीय वनाधिकारी एवं बरेली के समस्त वन अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor