प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को लाभान्वित करने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

कौशाम्बी के प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को लाभान्वित करने के दिए निर्देश,

यूपी के कारागार राज्यमंत्री /कौशाम्बी जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने सम्राट उदयन सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की।बैठक में  प्रभारी मंत्री ने सभी अधिकारियों से कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को लाभान्वित किया जाय।

उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का तत्काल समाधान एवं उद्यमियों का सहयोग किया जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दियें, जिससे विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जा सकें तथा पात्र व्यक्तियों को सुगमतापूर्वक एवं शीघ्र लाभान्वित किया जा सकें।

प्रभारी मंत्री ने कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान खनन, वाणिज्य कर एवं विद्युत आदि विभागों के सम्बन्धित अधिकारियों को राजस्व एवं आर0सी0 की वसूली में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने अवैध खनन/परिवहन के विरूद्ध अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करते हुए खनन अधिकारी/ए0आर0टी0ओ0 को अवैध खनन/परिवहन के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही करने के निर्देश दियें।

उन्होंने कहा कि चिन्हित भू-माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही तथा दैवीय आपदा से प्रभावित लोगों को तत्काल आर्थिक सहायता/मुआवजा राशि उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने अधिशासी अभियंता, सिचाई को नहरों की साफ-सफाई ठीक प्रकार से सुनिश्चित कराने तथा नहरों को संचालित कराने के निर्देश दियें।

प्रभारी मंत्री ने नई सड़कों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि सड़कों का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण करायी जाय। उन्हांने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 13936 किसानों के बीमित पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना से जोड़ा जाय। उन्होंने निराश्रित गोवंशों की समीक्षा के दौरान कहा कि गौशालाओं में भूसा-चारा आदि व्यवस्थायें सुनिश्चित रखी जाय। गौशालाओं में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय।उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को लम्पी रोग की रोकथाम के लिए नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराने तथा पशुओं को लम्पी टीका लगाये जाने में भी प्रगति लाने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दियें।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता है तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत 351351 गोल्डेन कार्ड अब तक बनाये जा चुकें हैं एवं अब तक 10590 लाभार्थी उपचारित हो चुके हैं, जिस पर मा0 प्रभारी मंत्री गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के कार्य में तेजी से प्रगति लाने तथा सूचीबद्ध निजी अस्पतालां द्वारा गोल्डेन कार्डधारकों के इलाज में लापरवाही की शिकायत पाये जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दियें। उन्होंने जिला अस्पताल एवं सभी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दियें। उन्होने कहा कि डेंगू/मलेरिया बीमारी न फैलने पाये, इसके लिए प्रभावी कार्यवाही-साफ-सफाई, फागिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव आदि सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत शेष रह गये कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दियें।

प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण की समीक्षा के दौरान कहा कि सर्वे कराकर शेष रह गये पात्र लोगों को भी लाभान्वित किया जाय। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को पाइप लाइन बिछाने के दौरान तोड़ी गई सड़क को शासन द्वारा निर्धारित समयावधि में ठीक कराने तथा हर-घर नल से जल के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दियें। उन्होंने जिलापूर्ति अधिकारी को नये राशन कार्ड बनाये जाने के लिए प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कराकर पात्र लोगों को लाभान्वित कराने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने पेंशन योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कराकर पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दियें। उन्होंने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीयन कराकर जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभन्वित करने के निर्देश दियें। उन्हांने प्रभागीय वनाधिकारी को सड़कों के किनारे फलदार पौधें लगवाने के भी निर्देश दियें।

प्रभारी मंत्री द्वारा कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि निरोधात्मक कार्यवाही के तहत गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत 58 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही कराते हुए 13 अभियोग पंजीकृत कराये गये तथा 11 अभियुक्तों की 06 करोड 14 लाख 22 हजार 723 रू0 की सम्पत्ति धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत जब्त करायी गयी। एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत 72 अभियोग 75 अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत कराये गये तथा कब्जे से 159 किलो 90 ग्राम अवैध गांजा व 11 ग्राम स्मैक तथा 06 बिस्वा खेत में अफीम की खेती बरामद की गई थी। कुल 43 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुलवाकर उनकी निगरानी करायी जा रही है। कुल 90 अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कराते हुए 57 अपराधियों को जिला बदर कराया गया है। कुल 3614 अभियोग में 2708 में आरोप पत्र एवं 405 में अन्तिम रिपोर्ट प्रेषित किया गया तथा 501 अभियोग विवेचनाधीन है, जिनकों अभियान चलाकर निस्तारण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एन्टीरोमियों स्क्वॉयड सक्रिय है। एस0सी0/एस0टी0 मुकदमों में प्रभावी पैरवी की जा रहीं है। महिला अपराधों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रहीं है। त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराया गया तथा नियमित रूप से फूट पेट्रोलिंग की जा रही हैं, जिस पर मा0 प्रभारी मंत्री ने जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए नियमानुसार निरोधात्मक आदि प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित रखने के निर्देश दियें।

इस अवसर पर डीएम सुजीत कुमार, सीडीओ डा0 रवि किशोर त्रिवेदी, एडीएम जयचन्द्र पाण्डेय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह एवं सीएमओ डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्न्धित अधिकारी तथा भाजपा जिलाध्यक्षा अनीता त्रिपाठी, प्रतिनिधि अध्यक्ष जिला पंचायत जितेन्द्र सोनकर एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिसद मंझनपुर बीरेन्द्र फौजी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor