कौशाम्बी
भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में तहसील के बाहर एक बैठक का आयोजन किया। बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सम्बोधित तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं के विरोध में तहसील परिसर के बाहर एक बैठक का आयोजन किया। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाण्डेय ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताया। कहा कि सरकार द्वारा पारित तीनों अध्यादेश किसान विरोधी हैं। इसे रद्द किया जाना चाहिए। किसानों और मजदूरों की कोरोना महामारी में कमर टूट गई है इसलिए उनके कर्ज को माफ किया जाना चाहिए और सरकार बिजली के बढ़े दरों को कम करे। बैठक के बाद उन्होंने तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सम्बोधित तहसीलदार श्याम कुमार को सौंपा।
उन्होंने मांग किया कि ग्राम सभा चरवा में गौशाले का अधूरा निर्माण 11 महीने पहले शुरु कराया गया था, लेकिन आज तक पूरा नहीं हो सका। इससे किसानों की फसल को आवारा पशु चट कर रहे हैं। नेवदा विकास खण्ड के पुरखास से बिगहरा होते हुए पिपरहटा जाने वाले मार्ग में काफी बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इससे लोग आए दिन गिरकर चोटहिल हो रहे हैं। तीसरी मांग में उन्होंने बताया कि चरवा चौराहे से कलापत का पूरा रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस मौके पर प्रिया त्रिपाठी, विनय शंकर पाण्डेय, रोहित कुशवाहा, तेज बहादुर, श्यामबाबू, यशवंत सिंह, भारत लाल और रमेश कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।