कौशाम्बी,
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत नगर पालिका अध्यक्षा ने पवित्र मिट्टी एवं अक्षत किया संग्रह,
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी की अध्यक्षा कविता पासी ने नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 स्वामी विवेकानंद नगर (सैंता) एवं वार्ड नंबर 19 धर्मराज नगर (पल्हाना) तथा वार्ड नंबर 25 पं दीनदयाल उपाध्याय नगर (मूरतगंज) में घर घर सम्पर्क कर पवित्र मिट्टी एवं अक्षत संग्रह किया।
इस दौरान सभासद बीरेंद्र कुमार, सभासद सुरेन्द्र कुमार पटेल , सभासद विजय पाल एवं सभासद प्रतिनिधि विराट गुप्ता , जिला महामंत्री दीप चंद्र दिवाकर , मंडल अध्यक्ष काजू राम मिलन चौधरी सहित तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहें।