सेंट फ्रांसिस स्कूल बेरुवा में टीचर्स इंस्पायर अवॉर्ड कार्यक्रम का हुआ आयोजन,41 स्कूल के प्रिंसिपल हुए शामिल

कौशाम्बी,

सेंट फ्रांसिस स्कूल बेरुवा में टीचर्स इंस्पायर अवॉर्ड कार्यक्रम का हुआ आयोजन,41 स्कूल के प्रिंसिपल हुए शामिल,

यूपी के कौशाम्बी जिले के बेरुवा स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित प्रयागराज प्रतापगढ़ और कौशांबी जनपद के लगभग 41विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को प्रयागोदय सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स इलाहाबाद चैप्टर के द्वारा टीचर्स इंस्पायर अवार्ड 2023 के अंतर्गत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सीबीएसई बोर्ड के रीजनल ऑफिसर प्रयागराज ललित कुमार कपिल के द्वारा सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यह आयोजन निश्चित तौर से सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों को एक दिन उच्च शिखर तक लेकर जाएगा विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के द्वारा किए गए कार्यों का मूल्यांकन और उसके अनुरूप पारितोषिक सम्मान फसलों को समय-समय पर दिए जाने वाले खाद पानी की तरह काम करता है। इस तरह के आयोजनों के कारण एक तो शिक्षकों के द्वारा किया गया परिश्रम समाज के समक्ष आता है और दूसरे ऐसे लोग जो उनसे पीछे हैं उन्हें सीखने का और ऊपर उठने की प्रेरणा मिलती है। हमें किसी भी कार्य को सर्वोत्तम करने के लिए अपने आपसी विचारों को एक दूसरे के मध्य साझा करने व परिश्रम एवं नवाचार के माध्यम से आए परिणामों को साझा करने के अवसर हुआ एक दूसरे से आगे जाने की प्रति स्पर्धा की तरफ उन्मुख करता है।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ललित कुमार कपिल, सहोदय की अध्यक्ष सुष्मिता कानूनगो, सचिव आशीष रंजन , उपाध्यक्ष मैथ्यू जॉर्ज एवं आयोजक विद्यालय के प्रबंधक रोशन लाल वत्स, प्रधानाचार्य जेराल्ड पी डिसूजा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजन के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण, बाल शिक्षा, आधुनिक शिक्षा, नई शिक्षा नीति,आदि विभिन्न विषयों पर अनेको कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में शिक्षकों के अभिनंदन में बोलते हुए सहोदय की अध्यक्ष सुष्मिता कानूनगो ने कहा कि शिक्षक के अंदर एक अद्भुत आत्मा का वास होता है जो की अपने जैसी अनेकों कृतियों के रूप में छात्र- छात्राओं को निर्मित करता है, व उन्हें समाज में संरक्षित और नियोजित करने का प्रयास करता है।

कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललित कुमार कपिल द्वारा इस सत्र के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक/ शिक्षिकाओं को अंग वस्त्र, मेंमेंटो, मेडल, व उपहार द्वारा सम्मानित किया गया,जिसमें मुख्य रूप से संगम इंटरनेशनल स्कूल की शिक्षिका निशि तिवारी, रामानुजन पब्लिक स्कूल की शिक्षिका शरीश शर्मा, टैगोर पब्लिक स्कूल की शिक्षिका मंजरी माथुर, एर्नी मेमोरियल स्कूल के मार्सनील पॉल, प्रयागराज पब्लिक स्कूल के शिक्षक रवि भूषण द्विवेदी, न्यू आरएसजे पब्लिक स्कूल की कल्पना वर्मा, वाईएमसीए सेंटेनरी स्कूल की शालिनी टंडन, किड्स एकेडमी की गरिमा अरोरा, जगत तारण गोल्डन जुबली स्कूल की शुभ्रा घोष, देव स्पोर्ट्स स्कूल के अनिल कुमार, एलडीसी पब्लिक स्कूल की मुक्ता श्रीवास्तव, श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल की प्रतिभा शुक्ला, एमपीएस पब्लिक स्कूल की सुमन अग्रवाल, डीपीएस स्कूल नैनी की अनुभा भार्गव, मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल के सुनील केसरवानी, एमपीवीएम गंगा गुरुकुलम की कृष्णा मुखर्जी, सेंट जेवियर स्कूल की रश्मि सिंह, न्याय नगर पब्लिक स्कूल की आकांक्षा श्रीवास्तव, महर्षि विद्या मंदिर नैनी की आरती ओझा, सेंट थॉमस स्कूल के मनीष सिंह, न्यू आरएसजे पब्लिक स्कूल से साधना श्रीवास्तव, डॉन द हायर स्कूल की संगीता मालवीय आर्मी पब्लिक स्कूल की उजमा बानो सेंट मैरी घूरपुर के संतोष कुमार दुबे एमएल कन्वेंट की अनुभा पोरवाल बीबीएस इंटरनेशनल स्कूल की ललित सिंह महर्षि विद्या मंदिर कि उमा श्रीवास्तव सेठ आनंद राम स्कूल नैनी की सपना गुप्ता सेंट जोसेफ स्कूल की जॉबी जैकब, सेमेस्टर ग्लोबल स्कूल की कनिका रोहरा सेंट पीटर्स एकेडमी की गुंजन तिवारी, पतंजलि ऋषि कुल स्कूल की इंद्रानी दत्ता, पुलिस मॉडर्न स्कूल की सरिता द्विवेदी, संस्कार पब्लिक स्कूल के अरुण कुमार आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैंट की तबस्सुम आरा, क्राइस्ट ज्योति कॉन्वेंट स्कूल की सविता यादव, महर्षि महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर की विनीता सिंह बीबीएस विद्या मंदिर की कंचन लता ओझा विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल कि शामामा आजम, नंदी वाणी पब्लिक स्कूल के मुजम्मिल हसन, सेंट फ्रांसिस स्कूल की अर्चना त्रिपाठी को सम्मानित किया गया।

समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य/ प्रधानाचार्या को सेंट फ्रांसिस विद्यालय परिवार की तरफ से शिक्षक/ शिक्षिकाओं द्वाराअंग वस्त्रम एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की छात्रा दिविता त्रिपाठी, श्लोक कुमार, प्रगति केशरवानी एवं ध्रुव यादव द्वारा किया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor