भरवारी कस्बे में स्थापना के पूर्व गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकली भगवान की मूर्तियों की शोभायात्रा

कौशाम्बी,

भरवारी कस्बे में स्थापना के पूर्व गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकली भगवान की मूर्तियों की शोभायात्रा,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में घर पर स्थापित मंदिर में भगवान विष्णु,भगवान शंकर,माता लक्ष्मी,माता शीतला और वीर बजरंग बली हनुमान जी की मूर्तियों की स्थापना का कार्यक्रम चल रहा है,भगवान और माताओं की मूर्तियों की स्थापना से पूर्व परंपरा के अनुसार कस्बे की पांच मंदिरों पर रक्षासूत्र के साथ भगवान एवम माता जी के साथ दर्शन कराया गया है।

भगवान और माता जी की मूर्तियों के साथ एक शोभा यात्रा आयोजन राधेश्याम केसरवानी एवम उनके भाइयों एवम परिवार के लोगो द्वारा घर से गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकली और कस्बे के पांच मंदिरों पर दर्शन एवम पूजन किया गया।दर्शन एवम पूजन कर सभी मूर्तियों की स्थापना की जायेगी।मूर्ति स्थापना के दौरान कल विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor