हिंदी दिवस पर भवन्स मेहता विद्याश्रम में निबंध प्रतियोगिता का हुआ अयोजन,विजेताओं को किया गया सम्मानित

कौशाम्बी,

हिंदी दिवस पर भवन्स मेहता विद्याश्रम में निबंध प्रतियोगिता का हुआ अयोजन,विजेताओं को किया गया सम्मानित,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में हिंदी दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया एवम सम्मानित किया गया।

संविधान सभा ने 14 सितंबर, 1949 को देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा के तौर पर स्वीकार किया था,तब से प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।आधिकारिक तौर पर पहला हिंदी दिवस 14 सितंबर, 1953 को मनाया गया था।

हिंदी दिवस के अवसर पर 14 सितंबर को भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी में हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन’हमारे जीवन में हिंदी भाषा का महत्व’ विषय में किया गया, जिसमें कक्षा 3 से कक्षा 12 तक के समस्त विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।इसी क्रम में प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों ने हिंदी में कविता के माध्यम से हिंदी के स्लोगन लिखे एवम सामूहिक कविता का गायन भी किया। एलकेजी व यूकेजी के बच्चों ने भी हिंदी की कविता सुनाकर हिंदी दिवस मनाया।

प्रधानाचार्य  संजय कुमार श्रीवास्तव ने समस्त अभिभावकों व बच्चों को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।हिंदी दिवस के इस अवसर पर प्राथमिक,जूनियर एवं सीनियर वर्ग के हिंदी शिक्षकों ने क्रमशः हिंदी दिवस की बधाई देते हुए अपने-अपने वक्तव्य छात्रों के सामने प्रस्तुत किए एवं बच्चों को हिंदी के महत्व और उसकी आवश्यकता के बारे में बताते हुए हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor