सीडीओ ने की ऑपरेशन कायाकल्प, प्रेरणा प्रणाली एवं सपोर्टिव सुपरविजन आदि की प्रगति की विस्तृत समीक्षा

कौशाम्बी,

सीडीओ ने की ऑपरेशन कायाकल्प, प्रेरणा प्रणाली एवं सपोर्टिव सुपरविजन आदि की प्रगति की विस्तृत समीक्षा,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने सम्राट उदयन सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रम-ऑपरेशन कायाकल्प, प्रेरणा प्रणाली एवं सपोर्टिव सुपरविजन आदि की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी।

बैठक में सीडीओ ने ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये जा रहें कार्यों की विस्तृत समीक्षा के दौरान सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों एवं ई0ओ0 से कहा कि जिन विद्यालयां में पेयजल, विद्युत कनेक्शन टाइलीकरण एवं किचन शेड आदि के कार्य शेष रह गये हैं, उन कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाय।

उन्होंने बच्चों के आधार प्रमाणीकरण के कार्यों में तेजी से प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि निपुण भारत पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियां को नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण कर प्रेरणा एप पर निरीक्षण आख्या अपलोड करने के निर्देश दियें। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से कहा कि निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने वाले शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही किया जाय। उन्होंने रसोईयों के मानदेय के भुगतान पर विशेष ध्यान देने तथा मध्यान्ह भोजन योजना की समीक्षा के दौरान बच्चां को मानक के अनुसार भोजन प्रदान कराने के निर्देश दियें।

इस अवसर पर जिला पंचायतराज अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कमलेन्द्र कुशवाहा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक एस0एन0 यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor