सीडीओ ने ग्राम-जलालपुर बोरियों में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामवासियों की समस्यायें

कौशाम्बी,

सीडीओ ने ग्राम-जलालपुर बोरियों में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामवासियों की समस्यायें,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा विकास खण्ड मूरतगंज के ग्राम पंचायत-जलालपुर बोरियों में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं का सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दियें।

चौपाल में उपस्थित ग्रामवासियों को राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना गया, प्रमुखतः वृद्धावस्था पेंशन व राशन कार्ड से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से वृद्धावस्था पेंशन से सम्बन्धित शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

सीडीओ के उच्च प्राथमिक विद्यालय जलालपुर बोरियों के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अध्यापक उपस्थित पाये गये। पठन-पाठन ठीक पाया गया। विद्यालय परिसर में बने बालक-बालिका का शौचालय एवं हैण्डवास की टोटी खराब स्थिति में पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने मौके पर उपस्थित ग्राम विकास अधिकारी श्री रामकृत व ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि शौचालय व हैण्डवास को एक सप्ताह के अन्दर ठीक कराया जाय, अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेंगी।

ग्राम चौपाल में खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी(पंचायत), पशुचिकित्साधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor