कौशाम्बी,
पीएम मोदी द्वारा नई दिल्ली में आकांक्षात्मक विकास खण्डों में प्रस्तावित “संकल्प सप्ताह” कार्यक्रम शुभारम्भ का किया गया सजीव प्रसारण,
देश के पीएम द्वारा भारत मण्डपंम, नई दिल्ली में आकांक्षात्मक विकास खण्डों में प्रस्तावित “संकल्प सप्ताह” (03 अक्टूबर से 09 अक्टूबर) का शुभारम्भ किया गया, इसका सजीव प्रसारण सम्राट उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया तथा उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुना।
इस अवसर पर डीएम सुजीत कुमार, सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं विकास खण्डों के कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।