कौशाम्बी,
डीएम ने “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा के सफल आयोजन के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियो के साथ की बैठक,
यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने सम्राट उदयन सभागार में “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा के अन्तर्गत एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता कार्यक्रम का सफल आयोजन कराये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियां के साथ बैठक की ।
बैठक में डीएम ने कहा कि स्वच्छ शहर और गॉव बनाने के लिए सार्वजनिक कार्यों को प्रेरित करने के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा 01 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 01 घण्टे के श्रमदान का आह्वान किया गया है, जो बापू जी के लिए उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर एक स्वच्छांजलि होगी।
उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं ई0ओ0 को शासनादेश का अक्षरशः अनुपालन करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्ययेजना बनाकर ग्राम पंचायतवार/वार्डवार स्थल चिन्हित कर एवं जनसहभागिता करते हुए श्रमदान का आयोजन किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने 02 अक्टूबर को प्रत्येक विकास खण्ड/नगर निकाय में कार्यक्रम का आयोजन कर स्वच्छताग्रहियों को सम्मानित करने के निर्देश दियें।
उन्होंने जनपद स्तर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर स्वच्छताग्रहियों को सम्मानित करने के भी निर्देश दियें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।