राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य मे बाल विकास परियोजना मू्रतगंज में ब्लाक स्तरीय पोषण कार्यशाला का आयोजन

कौशाम्बी,

राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य मे बाल विकास परियोजना मू्रतगंज में ब्लाक स्तरीय पोषण कार्यशाला का आयोजन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य मे बाल विकास परियोजना मू्रतगंज में ब्लाक स्तरीय पोषण कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि धर्मराज मौर्य भाजपा जिलाध्यक्ष ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घघाटन किया ।

उनके द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, छः माह पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन, स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा के तहत चिन्हित स्वस्थ बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बिभागीय स्टाल की सराहना करते हुए उनके द्वारा लोगों को पोषक तत्वों से भरपूर मोटे अनाज (श्री अन्ना) के सेवन का सुझाव दिया गया।उनके द्वारा बताया गया कि किसी बच्चे के समुचित विकास हेतु गर्भवती माताओं को शुरूआत से ही अच्छी तरह देखभाल करना चाहिए क्योंकि एक स्वस्थ मां ही स्वस्थ बच्चे को जन्म देती है।

सीडीपीओ रेनू वर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष छठा राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन कर सभी कन्वर्जेंस बिभाग के सहयोग और समन्वय से पोषण आधारित जीवन चक्र के महत्वपूर्ण चरण गर्भावस्था, शैशवास्था, बचपन व किशोरावस्था के संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।उनके द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले स्थानीय स्तर पर आम लोगों को आसानी से उपलब्ध खाद्य पदार्थ तथा पोषण से युक्त स्थानीय पौधे और फल,नीम , सहजन, आंवला, अमरूद, नींबू आदि खाने की सलाह दी गयी।मौके पर रेसिपी प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी।

खंड बिकास अधिकारी मूरतगंज संजय कुमार गुप्ता द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए लोगो को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया गया। संचालन केसरी यादव मुख्य सेविका और आभार गीता देवी मुख्य सेविका द्वारा किया गया।इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) राम सिंह यादव, राजेन्द्र,शिव सिंह, सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री और लाभार्थी उपस्थित रहे

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor