शारदीय नवरात्रि के लिए सज गई रंग बिरंगी झालर,फूल और मूर्तियों की दुकानें,मूर्ति स्थापना के लिए हो रही खरीददारी

कौशाम्बी,

शारदीय नवरात्रि के लिए सज गई रंग बिरंगी झालर,फूल और मूर्तियों की दुकानें,मूर्ति स्थापना के लिए हो रही खरीददारी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में शारदीय नवरात्रि के लिए रंग बिरंगी झालर,फूल और मूर्तियों की दुकानें सज गई है,मूर्ति स्थापना के लिए लोगो ने मूर्तियों और झालरों की खरीददारी शुरू कर दी है,लोग अपने घरों पर माता रानी की मूर्तियों की स्थापना भी करते है जिसके लिए लोग माता रानी की मूर्तियों की खरीददारी कर रहे है।

यही नहीं गांव देहात में महिलाओं ने मिट्टी एकत्र करके मां दुर्गा की मूर्तियों का निर्माण शुरु कर दिया है। नवरात्र से एक दिन पहले घरों में माता का दरबार सजाकर मूर्तियों को स्थापित किया जाएगा। नौ दिन तक मां भगवती की पूजा विधि विधान के साथ की जाएगी।

मूर्ति विक्रेता अंकित केसरवानी,अतुल केसरवानी और ओम प्रकाश केसरवानी का कहना है कि दुकानों पर छोटी से लेकर बड़ी मूर्तियों को पसंद कर रहे हैं। मां दुर्गा की मूर्ति बीस रुपये से लगाकर हजार रुपये तक की है। बड़ी मूर्तियों को भी श्रद्धालु पसंद कर रहे है। रात के समय बाजारों में लाइटों से दुकानों को सजाया है। लाइटों के बीच माता की मूर्तियों का भव्य रुप लोग पसंद कर रहे हैं।

नवरात्र के नजदीक आते ही मूर्तियों की ब्रिकी तेज हो गई है। वहीं दूसरी तरफ गांव देहात में कुछ जगहों पर स्वयं ही मिट्टी से मां दुर्गा की मूर्तियों को निर्माण किया जा रहा है। नवरात्र को लेकर मंदिरों में साफ सफाई का कार्य हो गया है,नगर पालिका परिषद कर्मचारियों ने मंदिर परिसर की सफाई कर दी है।लोग माता रानी की मूर्तियों की स्थापना कर कल से नौ दिन तक उनकी पूजा और भजन कीर्तन होगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor