कौशाम्बी,
सांसद ने सांसद ट्रॉफी प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ की बैठक,
कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में सांसद ट्रॉफी प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सांसद ने बताया कि सांसद ट्रॉफी प्रतियोगिता लोकसभा स्तर पर आयोजित की जायेगी।
क्रिकेट, कबड्डी, बालीवाल एवं दौड़ खेल की प्रतियोगिता लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी 12 ब्लॉकों में ब्लॉक स्तर पर एवं जिला स्तर पर आयोजित की जायेगी। 15 नवम्बर से 20 नवम्बर तक प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। उन्होंने सभी बी0डी0ओ0 एवं बी0ओ0 पी0आर0डी0 से 15 नवम्बर 2021 तक ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिता के आयोजन हेतु स्थान का चयन कर लेने के निर्देश दिये।
डीएम सूूजीत कुमार ने सभी बी0डी0ओ0 से कहा कि ब्लॉक स्तर पर स्थल का चयन करते हुए अनुमति अवश्य प्राप्त कर लिया जाय तथा पेयजल, शौचालय एवं साफ-सफाई आदि सभी आधारभूत व्यवस्थाओं की व्यवस्थाओं को भी सुनिश्चित कर लिया जाय, किसी भी प्रकार की कोई शिकायत न आने पाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य ंसम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।