कौशाम्बी,
कौशाम्बी में तैनात LIU इंस्पेक्टर PN कुशवाहा का गैर जनपद हुआ ट्रांसफर,सहयोगियों ने दी भावभीनी विदाई,
यूपी के कौशाम्बी जनपद में लगभग 5 वर्ष तक सेवा दे चुके LIU इंस्पेक्टर PN कुशवाहा का गैर जनपद ट्रांसफर हो गया है,शासन ने उन्हें फतेहगढ़ जनपद में भेजा है।
LIU कार्यालय में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया,जिसमे उन्हे सभी सहयोगियों ने भावभीनी विदाई दी।इस दौरान LIU के साथ साथ स्पेशल ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर तेग बहादुर सिंह सहित इंटेलिजेंस की पूरी टीम मौजूद रही।








