कौशाम्बी के दारानगर के ऐतिहासिक कुप्पी युद्ध में श्रीराम की सेना ने लाल,रावण की सेना काले रंग का वस्त्र धारण किया सजीव युद्ध

कौशाम्बी,

कौशाम्बी के दारानगर के ऐतिहासिक कुप्पी युद्ध में श्रीराम की सेना ने लाल,रावण की सेना काले रंग का वस्त्र धारण किया सजीव युद्ध,
यूपी के कौशाम्बी जिले के दारानगर में अनोखे तरीके से दशहरा पर्व मनाया जाता है, यह परंपपरा पिछले 244 वर्ष से लगातार चली आ रही है,नवरात्रि के बाद विजय दशमी व एकादशी के दिन राम सेना व रावण सेना के बीच सजीव युद्ध होता है। दोनों दलों के बीच अनवरत हो रहे कुप्पी युद्ध की वजह से दारानगर की छाप पूरे में प्रदेश में दिखाई पड़ती हैं, इसे देखने के लिए गैर जनपद और अन्य प्रदेश के लोग भी पहुंचते हैं।
सिराथू तहसील क्षेत्र की नगर पंचायत दारानगर की रामलीला का अलग ही महत्व है। यहां पर 244 वर्ष पूर्व गांव के लोगों ने रामलीला के मंचन व कुप्पी युद्ध शुरू कराया था,जो दो दशको के बाद भी लगातार चलता आ रहा है। रामलीला कमेटी के आयोजक मंडल के सदस्यो ने बताया कि कुप्पी युद्ध म्योहरा गांव के मैदान में कराया जाता है।
यह ऐतिहासिक दो दिवसीय कुप्पी युद्ध विजयादशमी के दिन तीन चक्रों में तथा एकादशी के दिन चार चक्रों में राम व रावण सेना के बीच युद्ध होता है। प्रत्येक चक्र में 10 मिनट तक लड़ाई होती है और इस दौरान दोनों दल से 20-20 सदस्य शामिल होते है। रणभूमि में राम दल की सेना लाल वस्त्र धारण करती है और रावण दल की सेना काला वस्त्र धारण करती है।
इस कुप्पा युद्ध में पांच संचालक होते है,जिनकी सीटी बजते ही दोनों दलों के लोग एक-दूसरे पर प्लास्टिक की कुप्पी से मार करने लगते है। पूर्व में यह कुप्पी युद्ध ऊंट की खाल से बनी कुप्पी से होता था,परंतु अब यह प्लास्टिक की कुप्पी से किया जाता है।युद्ध का विराम सीटी बजने के साथ होता है। यहां पर हिदू व मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग उपस्थित होते है और यह ऐतिहासिक दशहरा आपसी सौहार्द व भाई चारा के साथ मनाया जाता है।
इस दौरान डीएम सुजीत कुमार,एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव,एसडीएम ,सीओ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor