राष्ट्रीय एकता दिवस पर गौरा संकुल में हुए विविध कार्यक्रम,कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में हुई प्रतियोगिताएं

कौशाम्बी,

राष्ट्रीय एकता दिवस पर गौरा संकुल में हुए विविध कार्यक्रम,कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में हुई प्रतियोगिताएं,

यूपी के कौशाम्बी जिले के विकासखण्ड नेवादा के मिश्रपुर डहिया गांव में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में राज्य अध्यापक पुरस्कृत शिक्षिका अनुराधा पाण्डेय व नोडल शिक्षक राजीव जायसवाल के नेतृत्व में मंगलवार को सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में बड़े धूमधाम से राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।

गौरा संकुल के समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने इस दौरान आयोजित निबंध, चित्रकारी, दौड़, फैंसी ड्रेस व रंगोली जैसी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया। मुख्य विकास अधिकारी डॉ रवि किशोर त्रिवेदी बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे।

राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर आयोजित 100 मीटर बालिका दौड़ में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की मुस्कान ने पहले व यूपीएस डहिया की दिव्या ने दूसरे स्थान पर बाजी मारी। तो वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर की 100 मीटर बालक दौड़ प्रतियोगिता में यूपीएस इमलीगांव के नीतीश प्रथम व विशेष ने द्वितीय स्थान हासिल क़िया। प्राथमिक विद्यालय स्तर में अमिरसा के अरुण ने पहला व डहिया के आकाश ने दूसरा स्थान पाया। निबंध प्रतियोगिता में यूपीएस डहिया के अंश शुक्ला अव्वल रहे, जबकि इमलीगांव की श्रेया मिश्रा को दूसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा। उच्च प्राथमिक स्तर की चित्रकारी में इमलीगांव के सौरभ प्रजापति व कस्तूरबा डहिया की मुस्कान ने क्रमशः पहला व दूसरा स्थान हासिल क़िया।

प्राथमिक विद्यालय स्तर पर डहिया के अजय प्रथम व गौरा के कृष्णा द्वितीय स्थान पर रहे। इसके बाद फैंसी ड्रेस, नृत्य व गीत के कार्यक्रम से नन्हे बच्चों ने सभी अतिथियों का मन मोह लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर विजयी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथियों ने पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत मे मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बच्चों का अभिवादन करते उन्हें ढेर सारा प्यार व आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम की आयोजक प्रा. विद्यालय अमिरसा की प्रधानाध्यापिका अनुराधा पांडेय व प्रा. विद्यालय इमलीगांव के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार जायसवाल ने उपस्थित सभी अतिथियों को मोमेंटों भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान एबीएसए नीरज कुमार, ग्राम प्रधान अनूप मिश्रा, रघुनाथ द्विवेदी, कुसुम, पवन जायसवाल, हरिश्याम पांडेय, राबिया, प्रियंका गुप्ता, शुभम, रजनीश, समेत गौरा संकुल के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor