ADG प्रयागराज जोन ने यातायात माह का किया शुभारम्भ,आमजन से की यातायात नियमों के अनुपालन की अपील

कौशाम्बी,

ADG प्रयागराज जोन ने यातायात माह का किया शुभारम्भ,आमजन से की यातायात नियमों के अनुपालन की अपील,

यूपी के प्रयागराज जोन एडीजी भानु भाष्कर एवं आईजी चन्द्र प्रकाश ने बुधवार को कोतवाली मंझनपुर में आयोजित कार्यक्रम में यातायात माह का शुभारम्भ एवं जनजागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

एडीजी ने लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सड़क एवं परिवहन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व के देशों की अपेक्षा भारत में सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर अधिक है। उन्होंने कहा कि यातायात माह के तहत सीएमओ एवं सीएमएस के साथ बैठक कर तात्कालिक उपचार से सम्बन्धित टारगेट एजेण्डा प्वाइन्ट बनाकर सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को शून्य करने का प्रयास किया जाय, इस सम्बन्ध में अधिक सड़क दुर्घटना वाले ब्लैक स्पॉट के आस-पास के दुकानदारों एवं पुलिस कर्मियों को भी प्रशिक्षण दिया जाय।

उन्होंने कहा कि यातायात माह के अन्तर्गत स्कूलों आदि स्थानों पर जाकर तथा ट्रक/बस/टैम्पू/ऑटो संघ के पदाधिकारियों आदि के साथ बैठक कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाय। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट/सीटबेल्ट अवश्व लगायें। ओवर स्पीडिंग न करें, इससे आपका व दूसरों का जीवन जोखिम में रहता है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग टोलियॉ बनाकर व्यापक रूप से जन-जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जाय। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर लोगों को जागरूक किया जाय। उन्हांने कहा कि हम लोगों का प्रयास रहना चाहिए कि यातायात माह में एक भी सड़क दुर्घटना न होने पायें, अगर सड़क दुघर्टना होती है तो कोई भी मृत्यु न होने पायें।

आईजी प्रयागराज जोन चंद्र प्रकाश ने कहा कि 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक यातायात माह मनाया जायेंगा, जिसके अन्तर्गत आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जायेंगा। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का अनुपालन न करने वालो को टोंका जाय तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाय। हेलमेट/सीटबेल्ट लगाकर ही वाहन चलायें। उन्हांने जनपदवासियों से आवाह्न किया कि यातायात माह में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुए यातायात नियमों का पालन करें एवं दूसरों को भी यातायात नियमों का अनुपालन करने के लिए जागरूक करें।

डीएम सुजीत कुमार ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि विगत वर्ष जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए व्यापक स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को यातायात नियमो का अनुपालन करने के लिए जागरूक किया गया। ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर लो0नि0वि0/एन0एच0ए0आई0 के माध्यम से स्पीड ब्रेकर/साइनेज बोर्ड लगवाये गये तथा और ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेंगी। सड़क के किनारे स्थित स्कूल एवं हास्पिटल आदि स्थानों पर गतिसीमा आदि से सम्बन्धित साइनेज बोर्ड लगाये गये है।

उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार टैम्पू/ऑटो स्टैण्ड बनाया गया है, आवश्यकतानुसार और टैम्पू/ऑटो स्टैण्ड बनाया जा रहा हैं। जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए निरन्तर कार्य किया जा रहा है। रामवनगमन मार्ग एवं एयरपोर्ट प्रयागराज से उत्खनन स्थल तक सड़क का निर्माण कार्य की कार्यवाही तेजी से चल रही है, इन सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर यातायात व्यवस्था और बेहतर हो जायेंगी। स्कूली वाहनों का नियमित रूप से फिटनेस जॉच करायी जा रही हैं। उन्होंने जनपदवासियों से यातायात नियमों का पालन करने तथा आसपास के लोगों को भी यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने का आवाह्न किया।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रत्येक वर्ष नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। विगत वर्ष स्कूलों, कॉलेजों आदि स्थानों पर कार्यक्रम कर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया गया। शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष भी विभिन्न स्कूलों, कस्बों एवं चौराहों आदि पर गोष्ठी कर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जायेंगा। उन्होंने सभी लोगां से यातायात नियमों का पालन करने तथा आसपास के लोगों को भी यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने का आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि साबइर अपराधों पर नियन्त्रण/साइबर अपराध को रोकने के लिए साइबर सेल द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा हैं।

इस अवसर पर एएसपी समर बहादुर एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी तारकेश्वर मल्ल,आर आई कौशल कुमार,तीनों सर्किल के सीओ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor