झांसी के अंकित को हराकर कौशाम्बी के रामकिशन बने दंगल चैम्पियन,महिला पहलवानों ने भी लड़ी कुश्ती

कौशाम्बी,

झांसी के अंकित को हराकर कौशाम्बी के रामकिशन बने दंगल चैम्पियन,महिला पहलवानों ने भी लड़ी कुश्ती,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे के पुरानी बाजार मोहल्ले के दशहरे में दूसरे दिन रामलीला कमेटी द्वारा मेहता रोड़ स्थित राम वाटिका मैदान में विराट दंगल का आयोजन किया। दंगल में जनपद के अतिरिक्त अन्य राज्यों से आये से पहलवानों और महिला पहलवानों ने भी जोर आजमाया।

भरवारी कस्बे के दंगल में कुल 18 जोड़ी कुश्ती आयोजित हुई,जिनमें से दो जोड़ी कुश्ती दिल्ली से आई महिला पहलवानों की भी हुई।‌ दंगल में पहलवानों की जोर आजमाईश को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आये हुए थे। देर शाम तक हुई कुश्ती में आखिरी जोड़ी की कुश्ती झांसी से आये अंकित पहलवान व कौशाम्बी जनपद के बमरौली के रहने वाले रामकिशन पहलवान के बीच में हुई। जिसमें कौशाम्बी के रामकिशन ने झांसी के अंकित को हराकर दगंल चैम्पियन बने ।

इस दौरान कमेटी की तरफ से विजयी पहलवानों को 11 हजार नकद व अन्य उपहार दिया गया। दंगल को सम्पन्न कराने में सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा,चौकी प्रभारी भरवारी सत्य प्रकाश पाठक, दंगल कमेटी के अध्यक्ष अनुराग कुमार (सोनू),संतोष सोनी,गुड्डू मिश्रा, मोहित सोनी, पंकज केसरवानी, रोहित ,अमित कुमार वर्मा, विपिन, अभिजीत कुमार (जीतू) आदि का विशेष योगदान रहा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor