भाजपा जिलाध्यक्ष,जिला पंचायत अध्यक्ष एवम डीएम ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी धनराशि का डमी चेक किया वितरित

कौशाम्बी,

भाजपा जिलाध्यक्ष,जिला पंचायत अध्यक्ष एवम डीएम ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी धनराशि का डमी चेक किया वितरित,

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा रू0-2312 करोड़ के व्यय भार से प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण अभियान का शुभारम्भ किया,इसका सजीव प्रसारण उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया तथा उपस्थित लाभार्थियों ने मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सुना।

जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, सुजीत कुमार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने सम्राट उदयन सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियो को निःशुल्क एल0पी0जी0 सिलेण्डर रिफिल प्रदान किये जाने के कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की 20 लाभार्थियों-प्रेम कुमारी, पुष्पा देवी, लक्ष्मिन सिंह, उमा देवी साधना, वन देवी, संगीता देवी, रोशनी देवी, ममता देवी, हाशमी बेगम, विमला देवी, रेनू देवी, ज्ञानरती, अनीता देवी, साक्षी देवी, रन्नों, रिंकी देवी, अनारा देवी, संगीता एवं गीता देवी को प्रतीकात्मक रूप से सब्सिडी धनराशि का डमी चेक वितरित किया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लाभार्थियों से कहा कि सरकार द्वारा निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल प्रदान किया जा रहा है, यह प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की तरफ से आप लोगों को दीपावली की सौगात है।

डीएम सुजीत कुमार ने कहा कि जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कुल 1.72 लाख परिवार लाभार्थी हैं। प्रथम चरण में आधार प्रमाणित 76047 लाभार्थियों को निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर रिफिल प्रदान किया जायेंगा तथा शेष लाभार्थियों का आधार प्रमाणित कराते हुए शीघ्र ही निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर रिफिल प्रदान किया जायेंगा। यह योजना प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की महत्वाकॉक्षी योजना है। सब्सिडी की धनराशि सीधे आपके खाते में हस्तान्तरित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि निरन्तर प्रयास रहता है कि शासन द्वारा संचालित जनकल्यणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर पात्र लाभार्थियों को शीघ्र लाभान्वित किया जाय।

भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। महिलाओं को चूल्हें के धुआं से होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए यह योजना शुरू की गई, जो कि एक वरदान के रूप में साबित हुई। सरकार द्वारा निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर रिफिल प्रदान किया जा रहा है। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं/बहनों को दृष्टिगत रखकर अनेक योजनायें संचालित किया जा रहा है। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को सशक्त एवं सबल बनाने का कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव,सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी,एडीएम अरूण कुमार गोंड, डीएसओ अमित कुमार तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor