सीडीओ ने “युवा उत्सव” कार्यक्रम का किया शुभारम्भ, विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर किया सम्मानित

कौशाम्बी,

सीडीओ ने “युवा उत्सव” कार्यक्रम का किया शुभारम्भ, विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर किया सम्मानित,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा सरस हॉल में आयोजित “युवा उत्सव” कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ तथा प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

सीडीओ ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत एक उत्सव धर्मी देश है। भारत में प्रत्येक माह उत्सव/त्यौहार मनाया जाता है। यह हमारी संस्कृति की मुख्य विशेषता है, हम सभी आपस में मिलकर उत्सव/त्यौहार मनाते हैं। उन्हांने कहा कि युवा उत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को पहचानना, मंच प्रदान एवं प्रोत्साहित करना है। सांस्कृतिक कार्यक्रम से सांचने एवं चिन्तन करने की क्षमता का भी विकास होता है। प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री अंशु मिश्रा ने बताया कि जनपद स्तर पर विजेता प्रतिभागी, मण्डल स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

युवा उत्सव कार्यक्रम में सामूहिक लोकगीत प्रतियोगिता में अनीता राज एण्ड कम्पनी प्रथम स्थान एवं सामूहिक लोकनृत्य में चॉदनी की टीम प्रथम स्थान पर रहीं। एकल लोकगीत प्रतियोगिता में शिवांगी प्रथम एवं उर्मिला द्वितीय स्थान पर रहीं। एकल लोकनृत्य प्रतियोगिता में दीपांशी गुप्ता प्रथम एवं चॉदनी द्वितीय स्थान पर रहीं। भाषण प्रतियोगिता में प्राची केसरवानी प्रथम एवं मुदित द्वितीय स्थान पर रहें। कहानी लेखन प्रतियोगिता में शिखा सिंह प्रथम एवं रवि सिंह द्वितीय स्थान पर रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor