कौशाम्बी,
गोपाष्टमी पर नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी ने की गायों की पूजा,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में सोमवार को गोपाष्टमी बड़े धूमधाम से मनाई गयी। इस दौरान नगर पालिका क्षेत्र के पल्हाना मूरतगंज स्थित कान्हा गौशाला में अधिशासी अधिकारी सुनील मिश्रा व नगर पालिका परिषद भरवारी की अध्यक्ष कविता पासी ने मंत्रोचार के साथ गायों की पूजा व आरती कर गुड़ व चना खिलाया।
अधिशाषी अधिकारी सुनील मिश्रा ने बताया कि गायों की पूजा करना तो सनातन धर्म का काम है, हमे बचपन से ही सिखाया जाता है कि गाय हमारी माता है और हिन्दू धर्म में इसकी पूजा का विशेष महत्व है। नगर अध्यक्ष कविता पासी ने भी कहा कि हमारे नगर का सौभाग्य है कि नगर पालिका भरवारी में इतनी बड़ी कान्हा गौशाला स्थापित हुई है और गायों की सेवा करने का हमें अवसर मिल रहा है। इस दौरान सभासद प्रतिनिधि विराट गुप्ता समेत नगर पालिका के तमाम कर्मचारी मौजूद रहें।








