कौशाम्बी,
जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में परिषदीय विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ,
विकासखंड मंझनपुर के परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को जिला स्टेडियम टेवा में हुआ। दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी मंझनपुर द्वारा 50 मीटर दौड़ में हरी झंडी दिखाकर किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी चन्द्र मोहन सिंह ने कहा कि खेलकूद से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है।खेल में जीतने से ज्यादा प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण है।प्रतियोगिता के पहले दिन संपन्न प्रतियोगिताओं में प्राथमिक बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में विकास कुमार प्रथम,रोहित कुमार द्वितीय व सूरज कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किए।बालिका वर्ग में अंजली देवी प्रथम अनामिका देवी अंबावा पश्चिम की द्वितीय निराशा देवी चकथांबा की बालिका वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया।सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में सूरज कुमार प्रथम, रितिक कुमार द्वितीय, विकास कुमार तृतीय व बालिका वर्ग में अंजलि देवी प्रथम,सरिता देवी द्वितीय,रंजना देवी तृतीय रहे।200 मीटर दौड़ में रितिक कुमार प्रथम,नीरज कुमार द्वितीय,नरेश कुमार तृतीय व बालिका वर्ग में मानकी कुमारी प्रथम,शालिनी देवी द्वितीय,रंजना देवी तृतीय स्थान पर रहे।इस मौके पर जूनियर संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक ओम दत्त त्रिपाठी,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री रामबाबू दिवाकर, मो0हुसैन,प्रेमशंकर त्रिपाठी, उरिष्ट प्रसाद, मायापति त्रिपाठी,अतुल कुमार प्रजापति,राजेंद्र मिश्रा,इश्तियाक अहमद,भोला नाथ चौधरी,ज्ञानेश मिश्रा,हीरालाल एम कैथल,सोनी केसरवानी,शशिकला त्रिपाठी,राकेश अग्रहरि,अनूप कुमार वर्मा,कृष्णकांत तिवारी सहित ब्लॉक के खेलकूद प्रभारी और कोच मौजूद रहे।