डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनता दर्शन लगाकर सुनी लोगो की समस्याएं,संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

उत्तर प्रदेश,

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनता दर्शन लगाकर सुनी लोगो की समस्याएं,संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश,

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी,)

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को अपने कैम्प कार्यालय पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के त्वरित गति से निस्तारण कराये जाने का आश्वासन दिया। उन्होने जन सुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण हेतु विभिन्न अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जनता दर्शन में बुजुर्ग, महिलाएं, पुरूष एवं दिव्यांग सहित सैकड़ों लोगों ने उपमुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्यायें बतायी। बतायी गयी समस्याओं में मुख्य रूप से विद्युत, मार्ग चौड़ीकरण सड़क निर्माण, आवास दिलाने, अवैध कब्जा, कानून व्यवस्था, रास्ता खुलवाने, विकास कार्य, मारपीट, राजस्व ,अतिक्रमण, जमीनी विवाद, चिकित्सा सहायता आदि थीं।

डिप्टी सीएम ने जनता दर्शन में आये तमाम लोगों के पास स्वयं जाकर उनकी समस्याएं सुनीं एवं प्रार्थना पत्र भी लिये, साथ ही कई लोगों की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में उपमुख्यमंत्री ने शासन के कई उच्चाधिकारियों, जिलाधिकारियो व पुलिस अधीक्षको सहित कई अधिकारियों से दूरभाष पर भी वार्ता की।डिप्टी सीएम ने फरियादियों को विश्वास दिलाया कि किसी को निराश नहीं होना पड़ेगा, सबकी समस्याओं का समुचित समाधान कराया जायेगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor