प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न, जिला योजना में वर्ष 21-22 हेतु 24745 लाख परिव्यय अनुमोदित

कौशाम्बी,

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न, जिला योजना में वर्ष 21-22 हेतु 24745 लाख परिव्यय अनुमोदित

यूपी के लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री एवम जनपद के प्रभारी मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में जिला योजना वर्ष 2021-22 हेतु कृषि विभाग के लिये कुल रू0 32 लाख परिव्यय, पशुपालन विभाग के लिये रू0 161.56 लाख परिव्यय, दुग्ध विकास के लिये रू0 91.76 लाख परिव्यय, सहकारिता के लिये रू0 149.12 लाख परिव्यय, वन विभाग के लिये रू0 819.75 लाख परिव्यय, ग्राम्य विकास के विशेष कार्यक्रम के लिये कुल रू0 82.78 लाख परिव्यय, सिंचाई एवं जल संसाधन के लिये कुल रू0 40 लाख परिव्यय, रोजगार कार्यक्रम के लिए कुल रू0 5365.12 लाख परिव्यय, पंचायती राज के लिए कुल रू0 244.44 लाख परिव्यय, निजी लघु सिंचाई के लिये कुल रू0 2920 लाख परिव्यय, राजकीय लघु सिंचाई के लिये कुल रू0 69.61 लाख परिव्यय, अतिरिक्त उर्जा श्रोत के लिये कुल रू0 135.73 लाख परिव्यय, खादी एवं ग्रामोद्योग के लिये कुल रू0 100 लाख परिव्यय, सड़क एंव पुल के लिये कुल रू0 2071.80 लाख परिव्यय, पर्यावरण के लिये कुल रू0 03 लाख परिव्यय, पर्यटन के लिये कुल रू0 145 लाख परिव्यय, प्राथमिक शिक्षा के लिये कुल रू0 2533.30 लाख परिव्यय, माध्यमिक शिक्षा के लिये कुल रू0 326.37 लाख परिव्यय, प्राविधिक शिक्षा के लिये कुल रू0 200 लाख परिव्यय, प्रादेशिक विकास दल के लिये कुल रू0 47.45 लाख परिव्यय, खेल-कूद के लिये कुल रू0 113.39 लाख परिव्यय, एलोपैथी के लिये कुल रू0 671.94 लाख परिव्यय, परिवार कल्याण के लिये कुल रू0 20 लाख परिव्यय, होम्योपैथी के लिये कुल रू0 19.50 लाख परिव्यय, आयुर्वेद के लिये कुल रू0 60 लाख परिव्यय, यूनानी के लिये कुल रू0 30 लाख परिव्यय, ग्रामीण स्वच्छता के लिये कुल रू0 183.96 लाख परिव्यय, पूल्ड आवास के लिये कुल रू0 325.84 लाख परिव्यय, ग्रामीण आवास के लिये कुल रू0 3135.58 लाख परिव्यय, नगर विकास के लिये कुल रू0 1483.59 लाख परिव्यय, अनुसूचित जाति कल्याण के लिये कुल रू0 446.46 लाख परिव्यय, पिछड़ी जाति कल्याण के लिये कुल रू0 141 लाख परिव्यय, अल्पसंख्यक कल्याण के लिये कुल रू0 50 लाख परिव्यय, समाज कल्याण (सामान्य जाति) के लिये कुल रू0 253 लाख परिव्यय, सेवायोजन के लिये कुल रू0 23.01 लाख परिव्यय, शिल्पकार प्रशिक्षण के लिये कुल रू0 200 लाख परिव्यय, समाज कल्याण के लिये कुल रू0 454 लाख परिव्यय, दिब्यांगजन सशक्तिकरण के लिये कुल रू0 634.94 लाख परिव्यय तथा महिला कल्याण के लिये कुल रू0 960 लाख परिव्यय को अनुमोदित किया गया।

 

बैठक में बताया गया कि 178 दुग्ध समितियां पंजीकृत हैं जिसमें से 72 सक्रिय हैं, जिस पर  प्रभारी मंत्री ने शेष समितियों को सक्रिय करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला योजना समिति के सदस्य द्वारा बताया गया कि जनपद में अवैध आरा मशीने संचालित है, जिस पर प्रभारी मंत्री ने डी0एफ0ओ0 को अवैध आरा मशीनों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में सदस्यगण द्वारा कमासिन माता मन्दिर, भैरव बाबा मन्दिर एवं श्री दुर्गा माता मन्दिर, मंझनपुर के सौन्दर्यीरकण किये जाने की अपेक्षा पर प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारी को सौन्दर्यीकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में प्राचार्य आई0टी0आई0 एंव भूमि संरक्षण अधिकारी के अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor