बैंक सखी व समूह से जुड़ी महिलाएं लखपति दीदिया बनाने पर करें फोकस:डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

कौशाम्बी,

बैंक सखी व समूह से जुड़ी महिलाएं लखपति दीदिया बनाने पर करें फोकस:डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,

यूपी के कौशाम्बी जिले के मूरतगंज ब्लॉक कार्यालय में शुक्रवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और समूह से जुड़ी महिलाओ का लाइव वर्चुअल संवाद का आयोजन किया गया।

वर्चुअल संवाद में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ब्लॉक के बीडियो ( ब्लॉक विकास अधिकारी) , एडीओ ( सहायक विकास अधिकारी) , बीएमएम ( ब्लाक मिशन मैनेजर) के साथ 250 बैंक सखी , बीसी सखी, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ बात-चीत की।

इस दौरान डिप्टी सीएम ने सरकार द्वारा महिलाओं के सम्बन्ध में चलाई जा रही तमाम योजनाओं को बताया और जिले में संचालित इन योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी जानी। डिप्टी सीएम ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बैंक सखी ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने का काम करें, साथ ही लखपति दीदी योजना के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लखपति दीदीयां बनाने पर फोकस करें।

डिप्टी सीएम ने वर्चुअल संवाद के दौरान मूरतगंज ब्लॉक की बैंक सखी कशिश साहू से वर्चुअल बातचीत भी की, वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में मूरतगंज ब्लॉक के BDO संजय गुप्ता, ADO जानकी शरण, BMM अर्पित मिश्रा सहित लगभग 250 बैंक सखी , बीसी सखी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रही।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor