कौशाम्बी में समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान मे आयोजित चौपाल में पहुंचे सैकड़ो लोग,बताई समस्या

कौशाम्बी,

सकिपा के तत्वावधान मे आयोजित चौपाल में पहुंचे सैकड़ो लोग,बताई समस्या,

यूपी के कौशाम्बी मिले में समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान मे शनिवार को सिराथू ब्लॉक के कई गांवों जुवरा, महंदापुर, नारा में ग्रामीण ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में तमाम लोग उपस्थित हुए। चौपाल में पार्टी की नीतियों और कार्यों की चर्चा की गई। ग्राम महंदापुर के बिगड़े नलकूप और ग्राम नारा में जलजमाव की समस्या से लोगों ने जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी को रूबरू कराया।

इस अवसर पर पार्टी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने लोगों से कहा कि जनसेवा और क्षेत्र के विकास के लिए मेरा संघर्ष जारी रहेगा। आगे कहा कि समर्थ किसान पार्टी गांव, गरीब, किसान आज नौजवान की पार्टी है। ग्राम नारा में लोगों को संबोधित करते हुए अजय सोनी ने कहा कि नारा गांव के विकास के लिए मैं समर्पित हूं। नारा मे सरकारी अस्पताल की स्थापना कराने और नारा होकर सरकारी रोडवेज बस चलवाने के लिए मेरा संघर्ष जारी है।

इस अवसर पर तमाम लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ली। इस अवसर पर रंजीत सरोज, आदित्य तिवारी, शिव सिंह पटेल, मानबाबू सोनकर, विमल सिंह, मुन्ना सिंह, सोनू सोनकर, पुष्पराज सोनकर, करम भाई, अल्ताफ भाई, राजा अंसारी, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor