सीडीओ ने की जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक,समस्याएं सुन संबंधित को दिए आवश्यक निर्देश

कौशाम्बी,

सीडीओ ने की जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक,समस्याएं सुन संबंधित को दिए आवश्यक निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने उदयन सभागार में जनपद स्तरीय व्यापार बन्धु समिति की बैठक की। बैठक में सीडीओ ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दियें।

बैठक में अध्यक्ष, नगर पंचायत पूरब-पश्चिम शरीरा व्यापार मण्डल विपिन केसरवानी ने बताया कि थाना पश्चिम शरीरा के बगल में लगे ट्रान्सफार्मर में पूर्व में कई बार आग लग चुकी है, जिससे व्यापारियों व राहगीरों को जान-माल का खतरा बना रहता है, अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि ट्रान्सफार्मर को शिफ्ट करने के लिए जगह चिन्हित कर लिया गया है एवं स्टीमेट लगभगत 04 लाख का बना है, जिस पर सीडीओ ने अधिशासी अभियंता विद्युत को स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।

जिला व्यापार मण्डल नगर इकाई सिराथू द्वारा नगर पंचायत में खेल का मैदान बनाये जाने के प्रकरण पर ईओ सिराथू ने अवगत कराया कि मिनी स्टेडियम बनाये जाने के लिए कार्यवाही की जा रहीं है। बैठक में जिला व्यापार मण्डल सिराथू द्वारा अवगत कराया गया कि सिराथू बाजार में मंझनपुर रोड पर सरकारी गेस्ट हाउस के बाहर 10 दुकाने बनकर तैयार हैं, जिनका आवंटन अभी तक नहीं हुआ है।

जिस पर ईओ ने बताया कि 06 दुकानों के आवंटन सम्बन्धी प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी हैं, शेष 04 दुकानों का आवंटन इस वित्तीय वर्ष में हो जायेंगा।श्रम प्रवर्तन अधिकारी महन्थ प्रजापति ने व्यापारियों से बन्दी दिवस का अनुपालन करने का अनुरोध किया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor