कौशाम्बी,
उत्तर प्रदेश एसोशिएसन ऑफ जर्नलिस्ट UPAJ की जिला इकाई की बैठक संपन्न,बनाए गए नए सदस्य,
उत्तर प्रदेश एसोशिएसन ऑफ जर्नलिस्ट UPAJ की कौशाम्बी जिला इकाई की एक बैठक मूरतगंज में संपन्न हुई,बैठक में सदस्यता अभियान चलाकर संगठन के नए सदस्य बनाए गए।इस दौरान पत्रकारिता के गिरते स्तर और अन्य बातो पर चर्चा की गई।
उत्तर प्रदेश एसोशिएसन ऑफ जर्नलिस्ट UPAJ की प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देश पर कौशाम्बी जिला इकाई की एक बैठक मूरतगंज स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई,बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष सुनील पांडेय ने की,बैठक में मौजूद दो दर्जन लोगो को संगठन के महामंत्री अशोक केसरवानी ने संगठन के बारे में बताया और संगठन के कार्यों की चर्चा की।
संगठन के कोषाध्यक्ष अनुराग शुक्ला ने उपस्थित लोगो को संगठन के बारे में बताते हुए कहा कि संगठन पत्रकारों के हितों की लड़ाई प्रदेश और देश स्तर पर करता है।यादि संगठन के किसी सदस्य पत्रकार के साथ कोई बात होती है तो संगठन उसकी जिला स्तर पर और यदि आवश्यकता पड़ी तो प्रदेश स्तर तक इसकी लड़ाई लड़ता है।
अध्यक्ष सुनील पांडेय ने UPAJ की परिभाषा बताते हुए उपस्थित लोगो को बताया कि संगठन कैसे और किस स्तर तक मजबूत है और संगठन पत्रकारों के लिए किस प्रकार लड़ाई लड़ता है।
बैठक में आए हुए सभी पत्रकार साथियों ने संगठन के बारे में जानकारी ली और संगठन के कार्यों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की ।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार मनोज केशरवानी,इश्तियाक अहमद,मेराज अहमद,मोहमद आबिद,मोनू साहू,जितेंद्र कुमार,दिनेश कुमार,श्रवण पटेल,विशाल साहू,असगर अली सहित तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे।