सांसद खेल स्पर्धा खोखो खेल मे मूरतगंज को हराकर भवंस मेहता की टीम बनी विजेता

कौशाम्बी,

सांसद खेल स्पर्धा खोखो खेल मे मूरतगंज को हराकर भवंस मेहता की टीम बनी विजेता,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कौशाम्बी विकास परिषद के तत्वाधान में खेले जा रहे सांसद खेल स्पर्धा के पाचवें दिन कुश्ती व खो-खो प्रतियोगिता में कड़ा ब्लॉक के खोखो प्रतियोगिता मे 102, व कुश्ती मे 23 कालाकांकर ब्लॉक मे खोखो प्रतियोगिता मे 42, व कुश्ती मे 15, कुंडा ब्लाक खोखो मेे 43, व कुश्ती के 20, कौशाम्बी ब्लाक मे 132 खोखो व कुश्ती के 27, चायल ब्लाक मे खोखो के 82, व कुश्ती के 7, नेवादा ब्लाक मेे खोखो 68 व कुश्ती के 8, बाबागंज ब्लाक मे खोखो के 34 व कुश्ती के 13, बिहार ब्लाक मेे 51 खोखो व कुश्ती के 10, मंझनपुर ब्लाक मे मे 79 खोखो व कुश्ती के 26, मूरतगंज ब्लाक मेे 127 खोखो व कुश्ती के 11, सरसवां ब्लाक मे खोखो 106 व कुश्ती के 116 व सिराथू ब्लॉक के 132 खोखो व 28 कुश्ती के खिलाडियों ने हिस्सा लिया।

सांसद विनोद सोनकर के मीडिया प्रभारी राजेंद्र पांडेय ने बताया कि मूरतगंज ब्लॉक में पवइया व जलीलपुर के बीच खोखो बालिका वर्ग मुकाबला हुआ जिसमे पवइया विजेता बना। बालक वर्ग मे भवंस मेहता व मूरतगंज ब्लाक के बीच मुकाबला हुआ जिसमे भवंस मेहता की टीम विजयी हुई।

बाबागंज ब्लॉक में कल्यानपुर व जनता इण्टर कालेज के बीच मुकाबला हुआ जिसमें कल्यानपुर बिजयी हई। कौशाम्बी ब्लाक मे कुश्ती प्रतियोगिता मे बालक वर्ग मे राजीव कुमार चक सिरसी व सूरज बैगवां के बीच मुकाबला हुआ जिसमें राजीव कुमार विजेता हुये व बालिका वर्ग मे संजू यादव व सरिता सरोज विजेता हुई।इसी प्रकार सांसदीय क्षेत्र के अन्य ब्लॉक में प्रतियोगिता के बाद परिणाम घोषित किए गए।

खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाने के लिए दिनेश पाण्डेय, अरविन्द द्विवेदी, जितेन्द्र सोनकर, प्रशान्त केशरी, रामबहादुर जायसवाल, विकास गुप्ता, राजन मिश्रा, भूपेन्द्र सिंह पटेल सहित सैकड़ो ग्रामीण वह खेल प्रेमी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor