भारतीय खाद्य निगम इलाहाबाद ने शहीदों को याद कर मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

कौशाम्बी,

भारतीय खाद्य निगम इलाहाबाद ने शहीदों को याद कर मनाया आजादी का अमृत महोत्सव,

भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय इलाहाबाद के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव ओसा मंडी,मंझनपुर परिसर में सैकड़ों किसानों, श्रमिकों, स्कूली बच्चों आदि लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर डीएम सुजीत कुमार मौजूद रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ। तत्पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जयशंकर शाही मंडल प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम ने सभी का स्वागत करते हुए भारतीय खाद्य निगम के 1964 में गठन से लेकर अब तक खाद्य भंडारण,परिचालन एवम वितरण में आयी आत्मनिर्भरता की उपलब्धियां गिनाई।

प्राथमिक विद्यालय ओसा से आये बच्चों में से कुछ बच्चों ने देश भाक्ति गीत पर नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम कर अतिथियों का मन मोह लिया।मुकेश मीना सहायक प्रबंधक(गु0नि0) द्वारा भारतीय खाद्य से संबंधित जानकारियो एवं उपलब्धियों के बारे में वीडियो/पी पी टी विशेष तौर पर किसानों को खरीद के 48 घंटे के अंदर ऑनलाइन भुगतान, डिपो ऑनलाइन सिस्टम से डिपो के कार्य मे तीव्रता एवं पारदर्शिता, डिपो की CCTV के मदद से लाईव निगरानी, MDM एवम ICDS योजनाओं में Fortified Rice(पोषकयुक्त चावल) के वितरण, Covid-19 के दौरान किये गये कार्य इत्यादि व उसकी उपलब्धियों की जानकारी दिया जिस पर लोगों ने तालियां बजाकर प्रसन्नता जाहिर की।

इसके पश्चात डीएम सुजीत कुमार ने उपस्थित समस्त लोगो का अभिवादन करते हुये कौशाम्बी में चल रही सरकारी योजनों के बारे में अवगत कराते हुये भारतीय खाद्य निगम को आयोजन हेतु धन्यवाद दिया तथा बच्चों को भारतीय खाद्य निगम द्वारा मिड डे मिल में दिये जाने वाले पोषकयुक्त चावल Fortified Rice के बारे में जानकारी दी, इसके बाद समाजसेविका कल्पना गौतम , ऋचा वषिष्ठ,समाजसेवी सैय्यद फैसल हसन, अब्बास रिजवी ने एक-एक कर समाज मे किये जा रहे कार्यो के बारे में अवगत कराते हुये मानवता का संदेश दिया। नरसिंह बहादुर सिंह, प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय जिन्हें हरियाली गुरु के नाम से भी जाना जाता है ने बैठे समस्त बच्चों को वृक्षारोपण एवं प्रकृति को बचाये जाने के तरीको के बारे में जागरूक किया। जिला खाद्य विपणन अधिकारी श्री अंशुमाली जी ने विभिन्न योजनाओं में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वितरित किये जा रहे खाद्यान्न के बारे में जानकारी दी।

सभा का समापन मंडल प्रबंधक श्री जयशंकर शाही एवम सहायक महाप्रबंधक(गु0नि0) ने मंच पर मौजूद अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुये राष्ट्रगान के साथ किया। इस अवसर पर हरियाली गुरू द्वारा समस्त अतिथियों को छोटे-छोटे पौधे उपहार दिये गये।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor