राकिब की नाबाद 89 रन की पारी भी चायल 73 को नही दिला पाई जीत,42 रन से फाइनल में आरडी क्रिकेट क्लब रसूलपुर ने दर्ज की जीत

कौशाम्बी,

राकिब की नाबाद 89 रन की पारी भी चायल 73 को नही दिला पाई जीत,42 रन से फाइनल में आरडी क्रिकेट क्लब रसूलपुर ने दर्ज की जीत,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नम्बर 8 रोही मे 5 फरवरी से चल रहे अहमद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का गुरुवार को फाइनल मैच के साथ समापन हुआ।

टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच आरडी क्रिकेट कल्ब रसूलपुर और चायल 73 मुरादपुर के बीच खेला गया, रसूलपुर की टीम टांस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 12 ओवर मे वाकिब 39 रन, शनि 39 रन,तलहा 24 रन और जीशान 24 रन के योगदान से 166 रन का स्कोर खडा किया ।

जवाब मे लक्ष्य का पीछा करने उतरी चायल 73 की पारी की शुरुवात सही नही रही, शुरुआती सर्कल के ओवर मे 3 सलामी बल्लेबाज दहाई का भी आकडा नही पार कर पाये और पावेलियन लौट गये, चायल 73 की तरफ से राकिब एक मात्र बल्लेबाज नाबाद रहते हुये क्रीज डटे रहे और 89 रन की विस्फोटक बल्लेबाजी की मैदान के चारो तरफ गेंद को चौके और छक्के के लिए सीमा रेखा के बाहर भेजा, फिर भी अपनी टीम को जीत नही दिला पाए ।

अगर राकिब का चायल 73 की तरफ एक भी बल्लेबाज सुझबूझ भरी पारी खेल कर साथ देता तो फाइनल की जीत चायल 73 नाम होती । विजेता ट्राफी आरडी क्रिकेट क्लब रसूलपुर के कप्तान सरवर को दी गयी व उपविजेता ट्राफी चायल 73 के कप्तान राकिब को दी गयी ।‌

टूर्नामेंट का बेस्ट बल्लेबाज का अवार्ड खुर्शीद आलव व राकिब को दिया गया, बेस्ट गेंदबाज का अवार्ड सत्यम को व बेस्ट फिल्टर का आवार्ड धोनी को दिया गया व दोनो टीमो के सभी खिलाडियों कि भी पुरस्कार दिया गया ।

साथ साथ 50 दर्शको को भी इनाम दिये गये पूरे टूर्नामेंट की बेहतरीन खबरो को कवरेज करने पर पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया । कमेंट्री मोहम्मद आरिज व स्कोरिंग शारिक इरफान ने की पूरे टूर्नामेंट मे बेहतरीन निष्पक्ष अम्पायरिंग करने वाले मोहम्मद खालिद व मोहम्मद शाहिद को कमेटी की तरफ से पुरस्कृत किया गया ।

टूर्नामेंट के सफल समापन पर आयोजन मोहसेदाद अहमद उर्फ बादशाह ने सभी खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उत्साह वर्धन करते किया । इस मौके पर रमेश मौर्या मनोज केसरवानी मोहम्मद वासिफ मोहम्मद वाजिद आसिफ खुर्शीद फुरकान जुनैद अजमल कैश सलमान फैज समीर हामिद आदि लोग मौजूद रहे ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor