कौशाम्बी में SDM के डिजिटल हस्ताक्षर से धान खरीद मे फर्जीवाड़ा, बजरंग दल ने प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन

कौशाम्बी,

SDM के डिजिटल हस्ताक्षर से धान खरीद मे फर्जीवाड़ा, बजरंग दल ने प्रदर्शन कर SDM को सौपा ज्ञापन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में SDM के डिजिटल हस्ताक्षर से धान क्रय केंद्र मे किसान के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। बजरंग दल हिन्दू संगठन ने गुरुवार को तहसील मे प्रदर्शन कर फर्जीवाड़ा करने वालो पर कार्यवाही की मांग की है।

बजरंग दल नेता रवि पाण्डेय ने मंझनपुर तहसील मे दोपहर को प्रदर्शन किया, उन्होने ज्ञापन के जरिये एसडीएम मंझनपुर को बताया कि तहसील क्षेत्र के गौसपुर टिकरी गाव की रहने वाली गीता देवी पत्नी भोला प्रसाद के नाम से पीसीएफ़ धान खरीद केंद्र मे 8 फरवरी व 14 फरवरी को 99.20 कुंतल व 99.02 कुंतल धान की खरीद की गई। जिसका भूगतान उन्हे कुल 4 लाख 33 हज़ार 107 रुपये का उनके एसबीआई अकाउंट मे किया गया।

इसके बाद गीता देवी का नाम पीसीएफ़ धान खरीद केंद्र के जिम्मेदारों ने खसरा संख्या 34,54,99,76 मे प्रयोग कर चयल तहसील के तिलगोड़ी धान खरीद केंद्र से करीब 5 करोड़ रुपये से अधिक के धान की खरीद दिखाई गई। इसकी रकम का भी आहरण किया जा चुका है।

संगठन के अध्यक्ष रवि पाण्डेय ने बताया कि संगठन के माध्यम से एसडीएम मंझनपुर को फर्जीवाड़े से अवगत कराया गया है कि एसडीएम के डिजिटल हस्ताक्षर के जरिये राजस्व कर्मी चकबंदी के गाव मे जमीन से दस्तावेज़ मे नाम का हेरफेर कर फर्जी खतौनी का दस्तावेज़ सत्यापित कर धान खरीद मे घोटाला कर रहे है। जिससे सरकारी धन के बंदर-बांट किया जा रहा है। उन्होने ज्ञापन देकर 24 घंटे मे कार्यवाही की मांग की है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor