नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में स्कूली बच्चो ने जमकर खेली होली,मचाया हुडदंग

कौशाम्बी,

नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में स्कूली बच्चो ने जमकर खेली होली,मचाया हुडदंग,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी स्थित नंदी वाणी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने वार्षिक परीक्षा का अंतिम पेपर देने के बाद स्कूल के ग्राउंड में लाल, हरे, पीले रंग के गुलाल से एक दूसरे गुलाल लगाया और जमकर होली खेली और हुडदंग मचाया।

स्कूली बच्चे होली खेलने के दौरान अपने शिक्षकों को भी खींच खींच कर लाये और उन्हें भी अपने हुडदंग में शामिल कर लिया।होली के हुडदंग में विभिन्न रंगों के गुलाल से सराबोर शिक्षक भी बच्चे नजर आए और बच्चों के संग होली के गीतों पर घंटों थिरके।

आज के आयोजन में विद्यालय के चेयर पर्सन अभिजीत और प्रबंधक ज्योति ने भी सम्मिलित होकर बच्चों का उत्साह बढाया।इस आयोजन के बाद बच्चों को विदा करते समय प्रिंसिपल डा0 ललित चौरसिया ने होली की विशेषता बताते हुए बच्चों को होली पर ऐसी हरकतें न करने की और से सचेत करते हुए कहा कि होली का यह पारंपरिक पर्व जो एक दूसरे के गिले शिकवे भुलाकर सबको फिर से एक कर देता है ।साथ ही हंसी ठिठोली कराकर सबको तरोताजा भी करता है ।गले लगाने पकवान खिलाने का अवसर देकर समाज में समरसता का प्रसार भी करता है।

उन्होंने बच्चो से कहा कि अनेकों पर्वों से सुसज्जित अपने देश भारत की श्रेष्ठता बनाने रखना हमारे अपने हाथ में है, मैत्री बढाने वाले होली जैसे पर्व की महत्ता बनाये रखने की जिम्मेदारी भी हम पर है। प्रेम और सौहार्द्र के साथ होली खेलिए,लेकिन नशीली चीजों से दूर रहिये और अपने ईष्ट लोगों को भी दूर रहने के लिए प्रेरित कीजिये और एक स्वस्थ समाज की स्थापना में अपना अप्रतिम योगदान दीजिये।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor