कौशाम्बी,
कड़ा शीतला धाम में खेली गई फूलों की होली,शक्तिपीठ कड़ा धाम में दशकों से चल रही परंपरा,
यूपी के कौशाम्बी जिले के शक्तिपीठ माता शीतला धाम कड़ा में दशकों से चल रही पुरानी परंपरा के अनुसार फूलो की होली खेली गई,एक दूसरे पर फूल फेंक कर भक्तों ने फूलो की होली खेली।
माता शीतला के दरबार में होली के पर्व पर मंदिर में हजारों भक्तो की भीड़ दिखी,नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण केसरवानी ने मंदिर में मौजूद रहकर भक्तो के साथ फूलो की होली खेली।