कौशाम्बी,
आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह की रिहाई पर पूजा कर और मिठाई बांट कर मनाई खुशी,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नेवादा में आम आदमी पार्टी किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अर्चना गौतम एवम उपाध्यक्ष जगत नारायण मौसिया, प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जेल से रिहाई मिलने पर खुशी का इजहार जाहिर करते हुए भगवान शिव के प्राचीन मंदिर में पूजा करके पीपल वृक्ष की पूजा किया और दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल की जल्द रिहाई की मन्नत मांगते हुए लड्डू का प्रसाद बांट कर खुशियां मनाई।
इस मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओ ने आपस में मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन की चर्चाएं करते हुए कहा बीजेपी सरकार लोक सभा चुनाव में डर के कारण आम आदमी पार्टी के बड़े बड़े नेताओं को जेल भेज रही है, लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं है।
उन्होंने कहा कि संजय सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में बीजेपी से फाइट करते हुए अपने कैंडिडेट मैदान में उतार कर चुनाव लडेंगे और जीत हासिल करेंगे ।इस दौरान दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।