प्रयागराज में धूमधाम से मनाया गया जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मोत्सव

प्रयागराज,

प्रयागराज में धूमधाम से मनाया गया जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मोत्सव,

यूपी के प्रयागराज में सत्य अहिंसा के प्रेरक जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की 2623 वी जन्म जयंती नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर प्रातः प्रभात फेरी एवं 8:30 बजे मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण हुआ ।

विशाल शोभायात्रा प्रातः 10 बजे जीरो रोड स्थित दिगंबर जैन पंचायती मंदिर, प्रयाग के तत्वाधान में शुरू हुई जिसमे अनेक बैंड बाजे, ऐरावत हाथी, झाकियां आदि शामिल रहीं । रथ में महावीर की प्रतिमा विराजमान थीं । रथ में मुकुट माला आदि इंद्रों के वेश में केसरिया वस्त्रों में चवर चला रहें थे । सौधर्म इंद्र के वेश में श्री अजय जैन भगवान की प्रतिमा को लिए हुए थे और सारथी के वेश में अमन जैन सुशोभित रहे ।

रथयात्रा में अनेकों श्रद्धालु केसरिया वस्त्र पहने “जियो और जीनों दो” , “अहिंसा परमो धर्म” आदि नारे लगा संदेश दे रहे थे । डीजे की धुन पर बच्चे महिलाएं एवं पुरुष भक्ति नृत्य कर रहे थे। शोभायात्रा के मार्ग में भक्तों ने जगह जगह आरती एवं पुष्प वृष्टि की और पानी, फल आदि वितरण किया ।

रथयात्रा में महापौर गणेश केसरवानी, नीरज त्रिपाठी, डॉ. बी बी अग्रवाल, पूर्व विधायक उज्ज्वल रमण, हर्षवर्धन वाजपाई, जीरो रोड़ सभासद नेम यादव, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के ज़िलाअध्यक्ष लालू मित्तल आदि अनेक विद्वान शामिल रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor