परिषदीय विद्यालयों में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

कौशाम्बी,

परिषदीय विद्यालयों में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

 परिषदीय विद्यालयों की जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम टेवा में हुआ। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल द्वारा सौ मीटर दौड़ में हरी झंडी दिखाकर किया गया।विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में कान्वेंट स्कूलों के बच्चों से कम प्रतिभा नहीं है परंतु उन्हें उचित अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है। योगी सरकार में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर बढ़ा है एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी समय-समय पर किया जा रहा है उन्होंने प्रतिभाग कर रहे हैं बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मंझनपुर के उप जिला अधिकारी प्रखर उत्तम मौजूद रहे।कार्यक्रम के संयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं जनपद कौशांबी के परिषदीय विद्यालयों के छात्रों की इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के विषय में विस्तार से जानकारी दी।3 दिन तक चलने वाली इस खेलकूद प्रतियोगिता में जनपद के परिषदीय विद्यालयों की जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को जिला स्टेडियम टेवा में हुआ। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल द्वारा सौ मीटर दौड़ में हरी झंडी दिखाकर किया गया।विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में कान्वेंट स्कूलों के बच्चों से कम प्रतिभा नहीं है परंतु उन्हें उचित अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है। योगी सरकार में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर बढ़ा है एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी समय-समय पर किया जा रहा है उन्होंने प्रतिभाग कर रहे हैं बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मंझनपुर के उप जिला अधिकारी प्रखर उत्तम मौजूद रहे।कार्यक्रम के संयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं जनपद कौशांबी के परिषदीय विद्यालयों के छात्रों की इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के विषय में विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे। तीन दिन तक चलने वाली इस खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़, ऊंची कूद,लंबी कूद,कबड्डी, खो-खो, गोला फेंक,बॉलीबॉल,कुश्ती,चक्का फेंक समेत कई प्रतियोगिताएं होंगी।इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी रुस्तम खान, प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह, जूनियर संघ के अध्यक्ष रामप्रताप लाली,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक ओम दत्त त्रिपाठी व सह संयोजक उमेश चन्द्र तिवारी,प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल सिंह, जिला मंत्री रामबाबू दिवाकर, मो0हुसैन,प्रेमशंकर त्रिपाठी, मायापति त्रिपाठी सहित जनपद के व्यायाम शिक्षक राजीव सिंह और समस्त खेल कोच मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन पूनम सिंह और मारुति नंदन त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor