लोकसभा चुनाव ड्यूटी से वापस लौटे पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया डी ब्रीफ,प्रशंशा कर किया उत्साहवर्धन

कौशाम्बी,

लोकसभा चुनाव ड्यूटी से वापस लौटे पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया डी ब्रीफ,प्रशंशा कर किया उत्साहवर्धन,

उत्तर प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तीन चरणों का चुनाव विभिन्न जनपदों में सकुशल सम्पन्न कराने के पश्चात जनपद कौशाम्बी वापस लौटे पुलिस अधि0/कर्मचारियों की एसपी द्वारा पुलिस लाइन्स कौशाम्बी में डी ब्रीफिंग की गई।

पुलिस कर्मियों द्वारा तीन चरणों के चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने पर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रशंसा करते हुए उत्साहवर्धन किया गया, इस दौरान एसपी द्वारा पुलिस कर्मियों के कर्तव्य के दौरान अनुभव को साझा किया गया एवं उनके सुझावों को भी सुना गया ताकि जनपद में चुनाव ड्यूटी हेतु बाह्य जनपदों से आ रहे पुलिस बल के रुकने के लिए बेहतर इंतजाम किए जा सके।

तत्पश्चात एसपी द्वारा जनपद कौशाम्बी में 20 मई 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पुलिस बल को सजग व तत्पर रहकर ड्यूटी करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

एसपी ने निर्देश दिया कि सभी पुलिसकर्मी अपने अपने स्तर से अराजकतत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करेंगे। जनपद में लगाए गये FST/SST की टीमे मुस्तैदी के साथ समयबद्ध चेकिंग कर आवश्यकतानुसार प्रभावी विधिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor