राष्ट्रपति पदक से सम्मानित आरक्षी का गांव के लोगों ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत

कौशाम्बी,

राष्ट्रपति पदक से सम्मानित आरक्षी का गांव के लोगों ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत,

राष्ट्रपति पदक से सम्मानित आरक्षी का गांव के लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है।इस दौरान ग्रामीणों ने ढोल ताशों के साथ आरक्षी की अगवानी की।कड़ा के कोरियों गांव निवासी स्व अनंत सिंह के पुत्र विश्व प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी है।इन दिनों वह कानपुर नगर में तैनात है।विश्वप्रताप ने 25 मई 2019 को कानपुर के कलक्टरगंज स्थित एक अपार्टमेंट में घटित अग्निकांड में 6 लोगों को जीवित बचाया था।उनकी इसी वीरता व पराक्रम को देखते हुए गत सोमवार को विज्ञान भवन नई दिल्ली में उन्हें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय द्वारा राष्ट्रपति पदक पहनाकर व राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षरित स्क्रॉल देकर सम्मानित किया गया।राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होने के बाद विश्व प्रताप अपने पैतृक गांव कोरियों पहुंचे तो परिवारीजनों के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी उनका जोरदार ढंग से स्वागत किया।इस दौरान उन्हें ढोल ताशों के साथ फूल माला व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।ग्रामीणों ने गांव का नाम रोशन करने पर विश्व प्रताप को बधाई देते हुए गांव के युवाओं को भी ऐसे ही पुनीत कार्य करने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर अखिल प्रताप सिंह, मदन सिंह, सुनील सिंह, अशोक सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor