आयुष्मान आरोग्य मंदिर ककोड़ा में आयोजित हुआ योग शिविर,ग्रामीणों को योग के प्रति किया गया जागरूक

कौशाम्बी,

आयुष्मान आरोग्य मंदिर ककोड़ा में आयोजित हुआ योग शिविर,ग्रामीणों को योग के प्रति किया गया जागरूक,

यूपी के कौशाम्बी जिले में विश्व योग दिवस पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर ककोड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी गजेंद्र त्यागी के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे आस पास के सभी लोगो ने योगा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर योग किया।

इस दौरान सभी को योग से होने वाले लाभ और बीमारियों से बचाव और स्वस्थ शरीर बनाए रखने हेतु जागरूक किया गया। इसी के साथ योगा को दैनिक जीवन में लागू करने हेतु बताया गया। जिसमें एएनएम रेखा साहू एवम सोनमती देवी,आशा सपना वर्मा, रंजना श्रीवास्तव, सरला देवी, रंजू देवी।इसी के साथ सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना की तरफ से विजय सिंह JFC काशिया, राहुल देव पांडेय AGY, वीरन भैया कुटी पर BYC जिनके द्वार योग कराया गया।

कार्यक्रम मे उपस्थित भाजपा नेता सुनील मिश्रा ने बताया कि निरोगी काया सिर्फ योग के द्वारा ही सम्भव है,मुख्य वक्ता के रूप मे उपस्थित ज्ञान चन्द्र शुक्ला ने प्रतिदिन सुबह सुबह अपने परिवार के साथ सभी लोगों को योग करने की सलाह दी।इस दौरान प्रमुख रूप से सुभाष पटेल, सानी, आलोक पांडे, विजयानंद, सौरभ मौर्य इत्यादी लोग मौजूद रहे !

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor