राज्यमंत्री कारागार/प्रभारी मंत्री ने सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ 

कौशाम्बी,

राज्यमंत्री कारागार/प्रभारी मंत्री ने सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ,

यूपी के राज्यमंत्री कारागार/प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद स्तर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम,टेंवा में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।प्रभारी मंत्री ने योगाभ्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभी लोगों को 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की हजारों वर्ष पुरानी योग विद्या को देश-दुनियॉ में पहुॅचाने का कार्य किया गया। प्रधानमंत्री के प्रयास से योग केवल भारत में ही नहीं बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में विश्व भर में मनाया जा रहा है। योग भारत की वह प्राचीन विद्या है, जो तन-मन को स्वस्थ्य रखने का कार्य करता हैं। उन्होंने कहा कि योग का महत्व व उद्देश्य तब पूरा होगा,जब हर घर में-हर ऑगन में योग अपना स्थान बना लेगा। उन्होंने सभी से योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करने का आवाह्न किया।

मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया तथा पतंजलि योग समिति के पदाधिकारी व सदस्य संतोष कुमार, हर्ष कुमार, राजीव सोमवंशी ने भी अंगवस्त्र, योगदर्शन पत्रिका एवं पतंजली किट भेंटकर स्वागत किया।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त, प्रयागराज विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी राजेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी डॉ0 अक्षय लाल सहित अन्य अधिकारी एवं जनपदवासी उपस्थित रहें।

समारोह का सफल संचालन प्रभारी चिकित्साधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पश्चिम शरीरा डा0 भूपेन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा किया गया तथा योग प्रशिक्षक कमलनयन मिश्र एवं संतोश कुमार द्वारा योगाभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में पतंजली योग संस्थान कौशाम्बी का सराहनीय योगदान रहा। जनपद के क्रीड़ा अधिकारी के निर्देशन में खिलाड़ियों द्वारा भी योगाभ्यास किया गया।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor