कौशाम्बी,
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद न्यायालय एवं जिला कारागार में किया गया योगाभ्यास कार्यक्रम,
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश अनुपम कुमार के निर्देशन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जनपद न्यायालय एवं जिला कारागार में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्रांजल ने देते हुए बताया कि जिला कारागार में जेल अधीक्षक अजितेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में कारागार में निरूद्ध बंदियों, जेल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जेल पी0एल0वी0 ने योग शिविर में प्रतिभाग किया। योग गुरू डा0 प्रभात कुमार तिवारी द्वारा विभिन्न प्रकार के प्राणायाम व योग कराया गया और योग गुरू द्वारा बताया गया कि आज पूरे देश में योग दिवस का कार्यक्रम मनाया जा रहा है। स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिक का विकास होता है।
जनपद न्यायालय की नई बिल्डिंग हाल में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें योग प्रशिक्षक लवली सिंह द्वारा योग प्रशिक्षण कराया गया। कार्यक्रम में सम्मानित न्यायिक अधिकारी, विद्वान अधिवक्ता एवं कर्मचारीयो द्वारा प्रतिभाग किया गया। योग प्रशिक्षक द्वारा स्वस्थ्य रहने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को योगाभ्यास समय निकालकर नियमितरूप से करने के लिए कहा गया।