कौशाम्बी,
डीएम ,एसपी ने की मोहर्रम पर्व एवं कॉवड़ यात्रा को सौहार्दपूर्ण सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए की शान्ति समिति की बैठक,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी एवं एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने उदयन सभागार में मोहर्रम पर्व एवं कॉवड़ यात्रा को सौहार्दपूर्ण सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ शान्ति समिति की बैठक की।
बैठक में डीएम एवं एसपी ने सभी एसडीएम, सीओ एवं थाना प्रभारियों से मोहर्रम पर्व को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए अब तक गई कार्यवाही यथा-थानावार पीस कमेटी की बैठक, जुलूस मार्ग का निरीक्षण एवं ड्यूटी लगाये जाने आदि की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने सम्भ्रान्त नागरिकों से समस्याओ/सुझावों को प्राप्त करते हुए कहा कि मोहर्रम पर्व एवं कॉवड़ यात्रा को आपसी सौहार्द एवं भाईचारा के साथ मनाया जाय। सम्भ्रान्त नागरिकों ने कहा कि त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के साथ मनाया जायेंगा तथा कोई भी अप्रिय घटना नहींं होने दी जायेंगी।
डीएम ने मोहर्रम पर्व एवं कॉवड़ यात्रा के दृष्टिगत सभी उपजिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों का निरन्तर भ्रमण करते रहने के निर्देश देते हुए कहा कि कहीं पर भी कोई समस्या आती है तो उसका तत्काल समाधान किया जाय। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों एवं जिला पंचायतराज अधिकारी को ताजिया जूलूस मार्गों की साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें।
उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को बैठक में विद्युत से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों को निस्तारित करने के निर्देश दियें। उन्हांने मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि त्यौहार को आपस में मिलकर सौहार्दपूर्ण व शान्तिपूर्ण मनाने से त्यौहार का महत्व और बढ़ जाता है।
एसपी ने सम्भ्रान्त नागरिकों से कहा कि त्यौहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाय। उन्होंने क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से कहा कि ताजिया जूलूस मार्गों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर लिया जाय तथा संभ्रान्त नागरिकों के निरन्तर संपर्क में रहें। पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दिया जाय। कॉवड़ यात्रा के दृष्टिगत आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होंने संभ्रान्त नागरिकों से कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दिया जाय। सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रहीं हैं। किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो तत्काल अधिकारियों को अवगत कराया जाय।
इस अवसर पर एडीएम अरूण कुमार गोंड एवं प्रबुद्ध सिंह,एएसपी अशोक कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार, सभी एसडीएम एवं सीईओ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं सम्भ्रान्त नागरिक उपस्थित रहें।