कौशाम्बी,
तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में प्राण गवाने वाले शहीदों को कैंडिल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि की अर्पित,
कड़ा के देवीगंज बाज़ार में तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए वायुसेना के हेलीकॉप्टर हादसे में अपने प्राण गंवाने वाले शहीदों को कैंडल मार्च जलाकर व दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।इस दौरान मौजूद लोगों ने हादसे में मृतकों की आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से कामना करते हुए शोक संतृप्त परिवार को इस भीषण दुख को सहने का सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना की गयी।
तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को वायु सेना के हेलीकॉप्टर हादसे में देश के सैन्य बलों के पहले प्रमुख सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया है।सीडीएस उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी है।इस हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह इकलौते बचे हैं जिनका सैन्य अस्पताल वेलिंगटन में उपचार चल रहा है।इस भीषण हादसे के बाद समूचे देश मे शोक की लहर है।गुरुवार की देर शाम वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण केशरवानी की अगुवाई में देवीगंज चौराहे पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान मौजूद लोगों ने मृतकों के छाया चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कैंडल जलाकर व दो मिनट का मौन रखकर दिवंगतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर उमेश पटेल, नीरज साहू, बछराज पटेल, रमेश साहू, ऋषि साहू, मोनू अग्रहरि, श्यामू अग्रहरि, मुन्ना मोदनवाल, संजय मोदनवाल, प्रमोद साहू, अनूप साहू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।