बीएल इंटर कॉलेज सुधवर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन,छात्राओं को उनके अधिकारों की दी गई जानकारी

कौशाम्बी,

बीएल इंटर कॉलेज सुधवर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन,छात्राओं को उनके अधिकारों की दी गई जानकारी,

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी एक्शन प्लान के तहत एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश बृजेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में बुधवार को बीएल इंटर कॉलेज सुधवर गांव में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में छात्राओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी गई।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सौम्या गिरी ने महिलाओं एवम छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने छात्राओं एवं छात्राओं को संविधान के द्वारा मिले अधिकारों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी और यह भी बताया कि कोई महिला किसी भी प्रकार की हिंसा से परेशान होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में सचिव को प्रार्थना पत्र दे सकती है। सचिव विधिक सहायता एवं नि:शुल्क अधिवक्ता मुहैया कराएगी तथा मुकदमा पूर्व सुलह के माध्यम से विवाद का हल प्राप्त कराने में मदद करेंगे। संस्था की सदस्य रितिका द्वारा शिक्षा के अधिकार व स्वास्थ्य के अधिकार विषय पर उपस्थित जनमानस को अवगत कराया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor