किसान भाई ड्रिप एवं स्पिंकलर विधि से सिंचाई कर कम लागत में अच्छी पैदावार कर अपनी उपज का लाभ उठायें:डीएम

कौशाम्बी,

किसान भाई ड्रिप एवं स्पिंकलर विधि से सिंचाई कर कम लागत में अच्छी पैदावार कर अपनी उपज का लाभ उठायें:डीएम,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में कृषि एवं कृषि संचालित सम्बन्धित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई।बैठक में डीएम ने किसानों को दिये जा रहें बीज की गुणवत्ता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि जहॉ भी बीज वितरण किया जा रहा हैं, उन सेन्टरों की जॉच अवश्य करायी जाय।साथ ही साथ उन्होंने कहा कि बीजों का वितरण किन-किन जगहां पर किया जा रहा है, इसकी जानकारी किसानों को दी जाय, ताकि किसान अपने नजदीकी सेन्टर से बीज प्राप्त कर सकें, उनको बीज के लिए इधर-उधर न भटकना पड़ें।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा निर्धारित रेट पर ही बीज का वितरण किया जाय, अधिक रेट पर बीज वितरण की शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने कहा कि जनपद में आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष सोलर पंप से किसानां को शत-प्रतिशत लाभान्वित किया जाय तथा इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय।

डीएम ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड की समीक्षा करते हुए कहा कि यह किसानों की उपज व आमदनी बढ़ानें में कारगर योजना है, किसानो को इसके लिए जागरूक करें एवं जो भी कृषक अपने खेत की मिट्टी का सैम्पल लेकर आये, उसकी गुणवत्ता की जॉच समय से कराते हुए सही जानकारी उपलब्ध करायें। एग्रीजंक्शन योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने कृषि स्नातक बेराजगारों को इस योजना से लाभान्वित करानें के निर्देश दियें।

उन्होंने गौ-आश्रय स्थलों में संरक्षित पशुओं के लिए भूसा-चारा सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रखने के भी निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानांं को ड्रिप एवं स्पिंकलर विधि सिंचाई के प्रति जागरूक किया जाय, जिससे किसान कम लागत में अच्छी पैदावार कर अपनी उपज का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि थाना दिवस एवं तहसील दिवस में कृषि से सम्बन्धित सभी योजनाओं की जानकारी अवश्य दें।

इस अवसर पर उप निदेशक कृषि सतेन्द्र कुमार तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor